Saturday, May 18, 2024
Advertisement

शीतकालीन ओलंपिक खेलों में उत्तर कोरिया के भाग लेने के फैसले का अमेरिका ने किया स्वागत

अमेरिका ने अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लेने के उत्तर कोरिया के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह परमाणु मुक्त अभियान के जरिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलहदगी को खत्म करने की अहमियत को समझने का उसके पास य

Edited by: India TV News Desk
Published on: January 10, 2018 13:37 IST
Sarah Huckabee Sanders- India TV Hindi
Sarah Huckabee Sanders

वाशिंगटन: अमेरिका ने अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लेने के उत्तर कोरिया के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह परमाणु मुक्त अभियान के जरिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलहदगी को खत्म करने की अहमियत को समझने का उसके पास यह सुनहरा मौका है। (इमरान खान का करारा जवाब, कहा ''शादी कर रहा हूं भारत को राज नहीं बेच रहा'')

उत्तर कोरिया ने अपने खिलाड़ियों और चीयरलीडर्स को दक्षिण कोरिया भेजने का फैसला किया है। इससे पहले दोनों देशों ने दो बरस में पहली बार आधिकारिक वार्ता की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ उत्तर कोरिया की भागीदारी परमाणु मुक्त अभियान के जरिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग रहने के दौर को खत्म करने का महत्व समझने का सुनहरा मौका है ।हमें उम्मीद है कि हम इस दिशा में आगे बढेंगे।’’

उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर पिछले कुछ महीनों से जारी तनाव के बीच उत्तर और दक्षिण कोरिया ने दो साल से अधिक समय बाद आज पहली आधिकारिक वार्ता शुरू की जिसमें आगामी शीतकालीन ओलंपिक पर चर्चा होगी। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने नववर्ष के अपने भाषण में संकेत दिया था कि उनका देश शीतकालीन खेलों के लिए दक्षिण कोरिया में अपना प्रतिनिधिमंडल भेज सकता है जिसके बाद प्रायद्वीप को विभाजित करने वाले विसैन्यीकृत क्षेत्र में स्थित संघर्ष विराम गांव पनमुनजोम में वार्ता आरंभ हुई है। किम जोंग उन के भाषण के बाद दक्षिण कोरिया ने उच्च स्तरीय वार्ता का प्रस्ताव पेश किया था और दोनों पड़ोसी देशों के बीच पिछले दो वर्ष से बंद हॉटलाइन पिछले सप्ताह फिर से चालू की गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement