Friday, April 26, 2024
Advertisement

अगले महीने यूरोप में हो सकती है ट्रंप-पुतिन की शिखर वार्ता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ उनकी शिखर वार्ता अगले महीने यूरोप में हो सकती है। टूंप 11-12 जुलाई को नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने के ब्रसेल्स जाने वाले हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: June 28, 2018 11:58 IST
Trump-Putin summit may take place in Europe next month- India TV Hindi
Trump-Putin summit may take place in Europe next month

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ उनकी शिखर वार्ता अगले महीने यूरोप में हो सकती है। टूंप 11-12 जुलाई को नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने के ब्रसेल्स जाने वाले हैं। इस दौरान संभवत : वह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से बातचीत करने के लिए इग्लैंड भी जाएं। पुर्तगाल के मार्सेलो रेबेलो डि सूजा के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा , ‘ मैंने पहले ही दिन कहा था : रूस और चीन और अन्य सभी के साथ मधुर संबंध बनाना अच्छी बात है। इसलिए , यह दुनिया के लिए अच्छा है , यह हमारे लिए अच्छा है और यह सभी के लिए अच्छा है। इसलिए हम मेरी यूरोप यात्रा के दौरान संभवत : मिलेंगे। ’’

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मॉस्को यात्रा के बाद ट्रंप और व्लादिमिर पुतिन के बीच शिखर वार्ता की संभावना बन रही है। ट्रंप ने कहा कि आज पुतिन के साथ शिखर वार्ता की जगह और तारीख स्पष्ट हो जाएगी। दोनों नेताओं के बीच इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों से इतर दो मुलाकातें हुई हैं। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि हम सीरिया , यूक्रेन और अन्य कई विषयों पर बातचीत करेंगे। हम देखेंगे कि क्या होता है। आप कह नहीं सकते हैं कि क्या होगा। ’’

उन्होंने कहा , ‘‘ आप बैठकों के बारे में कभी पक्का नहीं हो सकते हैं कि क्या होगा। लेकिन मुझे लगता है कि लोगों के साथ मुलाकातों से काफी कुछ अच्छा हो सकता है। चीन के राष्ट्रपति शी (चिनफिंग) के साथ हमारी बैठक बहुत अच्छी रही थी। मैं जहां भी गया , मेरी बैठकें अच्छी रहीं। इसलिए , शायद इससे भी कुछ सकारात्मक निकल आये। ’’ फिलहाल इक्वाडोर की यात्रा पर गये अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इस बैठक का स्वागत किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement