Saturday, April 20, 2024
Advertisement

किसी भी देश की आंतरिक स्थिति में क्षेत्रीय घटनाक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं: अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका ने माना है कि अफगानिस्तान में क्षेत्रीय घटनाक्रम एक भूमिका निभाता है। इससे पहले अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई की टिप्पणी आई थी कि देश की स्थिति अमेरिका और पाकिस्तान के हितों

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: October 19, 2016 13:28 IST
regional events impact internal situation of any country- India TV Hindi
regional events impact internal situation of any country

वाशिंगटन: अमेरिका ने माना है कि अफगानिस्तान में क्षेत्रीय घटनाक्रम एक भूमिका निभाता है। इससे पहले अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई की टिप्पणी आई थी कि देश की स्थिति अमेरिका और पाकिस्तान के हितों के साथ ही दोनों के देशों के भारत के साथ रिश्तों पर निर्भर करती है। विदेश मंत्रालय  के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल संवाददाताओं से कहा कि जितना आप जानते हैं कि किसी भी देश की आंतरिक स्थिति में क्षेत्रीय घटनाक्रम भूमिका निभाते हैं। इस बात में सच्चाई है, इसलिए हम हमेशा पाकिस्तान पर उन आतंकी समूहों पर कार्रवाई करने का दवाब बनाते हैं जो उनकी भूमि में पनागाह चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हम भारत तथा पाकिस्तान को और वार्ता करने के लिए उत्साहित कर रहे हैं जिससे हमें यकीन है कि क्षेत्र में तनाव घटेगा। हमने देखा है कि भारत अफगानिस्तान के संबंध में ज्यादा सहायक भूमिका निभाता है और अफगानिस्तान सरकार की सहायता करता है। टोनर ने कहा कि अफगानिस्तान में संघर्ष में कई विभिन्न क्षेत्रीय घटनाक्रम हैं जो इसमें भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह तथ्यों का मामला है। उप प्रवक्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य अफगानिस्तान की सेना की सहायता करना जारी रखना है क्योंकि इससे तालिबान के खिलाफ लड़ाई में वह आगे बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहुत आवश्यक सुधार भी होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान नीत और अफगानिस्तान की अपनी शांति प्रक्रिया का समर्थन करता है।

टोनर करजई के नए बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि अमेरिका और पाकिस्तान के साथ हित तथा दोनों देशों के भारत के रिश्ते संघर्षरत अफगानिस्तान में घटनाक्रम निर्धारित करते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement