Friday, April 26, 2024
Advertisement

136 साल में सितंबर 2016 रहा सबसे ज्यादा गर्म: NASA

NASA का कहना है कि सितंबर 2016 ने सर्वाधिक तापमान का नया रिकॉर्ड बनाया है जब इसके तापमान में वर्ष 2014 के सर्वाधिक गर्म सितंबर माह की तुलना में 0.004 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

Bhasha Bhasha
Published on: October 18, 2016 14:59 IST
nasa records september 2016 hottest month in 136 years- India TV Hindi
nasa records september 2016 hottest month in 136 years

वॉशिंगटन: पिछला महीना कुल 136 वर्ष में सर्वाधिक गर्म सितंबर रहा। NASA का कहना है कि सितंबर 2016 ने सर्वाधिक तापमान का नया रिकॉर्ड बनाया है जब इसके तापमान में वर्ष 2014 के सर्वाधिक गर्म सितंबर माह की तुलना में 0.004 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। NASA के गोडार्ड इन्स्टीट्यूट फॉर स्पेस स्टडीज (GISS) के वैग्यानिकों ने वैश्विक तापमान का मासिक विश्लेषण करने के बाद यह बताया है।

तापमान में वृद्धि हालांकि मामूली है। वर्ष 1951 से 1980 के दौरान सितंबर माह के औसत तापमान की तुलना में सितंबर 2016 का तापमान 0.91 डिग्री सेल्सियस अधिक था। गर्म सितंबर का मतलब है कि पिछले 12 महीनों में से अक्तूबर 2015 तक के 11 महीनों में तापमान में वृद्धि के नए रिकार्ड रहे।

आंकड़ों के अनुसार, जून 2016 को पहले सर्वाधिक गर्म जून कहा गया था। अंटार्कटिका से मिले अतिरिक्त तापमान आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 1998 और फिर 2015 के बाद तीसरी बार जून 2016 ने गर्मी का रिकॉर्ड बनाया। बाद में आई रिपोर्टों में जून 2016 के तापमान में 0.05 से 0.75 डिग्री सेल्सियस की कमी बताई गई।

GISS के निदेशक गेविन स्मिथ ने बताया रिकॉर्ड को अद्यतन करने के लिए मासिक रैंकिंग महत्वपूर्ण है और दक्षिणी ध्रुव से जाड़े के मध्य तक के हमारे नवीनतम आंकड़ों ने जून की रैंकिंग बदल दी है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement