Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

एक गोरे लड़के को सिखाया जाता है हथियार चलाना, मुस्लिमों को कुछ ना करने के बावजूद समझा जाता है आतंकवादी

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक 4 साल का बच्चा बड़ी कुशलता से रायफल को लोड कर रहा है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: May 10, 2018 17:52 IST
america- India TV Hindi
america

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक 4 साल का बच्चा बड़ी कुशलता से रायफल को लोड कर रहा है। बड़ा हथियार की एक दुकान पर खड़ा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चे के पास खड़ी महिला उसे रायफल लोड करने के लिए लिए कहती है और बच्चा झट से रायफल को लोड कर देता है। इसके बाद महिला बच्चे को मैगजीन  निकालने के लिए कहती है और बच्चा झट से मैगजीन निकालकर दोबारा से रायफल लोड कर रहा है। इसके बाद महिला बच्चे से बर्स्ट फायर मोड पर फायर करने के लिए कहती है। आपको बता दें कि इस रायफल में कारतूस नहीं थे। इस वीडियो को अमेरिका के बोस्टन शहर में रहने वाले पादरी ब्रोडरिक ग्रीर ने ट्विटर पर शेयर किया है। (छुट्टियां मनाने गई महिला का मगरमच्छ ने खाया पूरा हाथ, अस्पताल में रचाई शादी )

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद एक पाकिस्तानी मूल की अमेरिका में रहने वाली लेखिका ने इसपर कमेंट करते हुए सवाल उठाए हैं। महिला का नाम हाना मलिक है। हाना ने लिखा है कि, मैं 21 साल की हूं औप मुस्लिम हूं। मैं कभी किसी ऐसे इंसान के संपर्क में नहीं आई किसके पास बंदूक हो। मैंने बंदूक को कभी हाथ भी नहीं लगाया। लेकिन इस 4 साल के बच्चे को बंदूक चलाने में महारत हासिल है। लेकिन मैं आतंकवादी हूं क्योंकि में मुस्लिम हूं। और इस लड़के को बर्दाश्त किया जा सकता है क्योंकि यह गौरा है।

हाना ने आगे लिखते हुए कहा कि,  इस बच्चे को प्रोत्साहित किया जा रहा कि हथियार चलाना कैसे सीखें? और मुस्लिमों को कुछ ना करने के बावजूद भी आतंकवादी समझा जा रहा है। हाना द्वारा किए गे यह ट्वीट सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन पर लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement