Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

उत्तर कोरिया की खुली धमकी पर ट्रंप ने कहा, ...तो पछताएंगे किम जोंग उन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 12, 2017 15:36 IST
Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi
Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने गुआम या अमेरिका के किसी अन्य क्षेत्र के खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई की तो उसे वास्तव में पछताना पड़ेगा। ट्रंप ने न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर में कहा, ‘अगर वह खुली धमकी देते हैं, जैसा कि वह और उनका परिवार कई वर्षों से दे रहा है, या अगर वह गुआम या अमेरिकी क्षेत्र के किसी जगह या फिर अमेरिका के सहयोगी के साथ कुछ करते हैं तो वह वास्तव में पछताएंगे और वह जल्द ही पछताएंगे।’ ट्रंप बेडमिंस्टर में अपने घर में गर्मियों की छुट्टियां बिता रहे हैं।

इससे पहले ट्रंप ने ट्विटर पर कहा था कि अगर उत्तर कोरिया कोई बेवकूफी भरी कार्रवाई करता है तो अमेरिका उसके खिलाफ सैन्य विकल्प तैयार हैं। ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ अपने रुख को सही ठहराया और दावा किया कि अमेरिकी लोग उनकी टिप्पणियों से खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे आलोचक ऐसा कह रहे हैं क्योंकि यह मैं हूं। अगर कोई और ऐसे ही शब्द बोलता जो मैंने बोले तो वे कहते कि यह अच्छा बयान है, क्या शानदार बयान है। लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस देश में करोड़ों लोग हैं जो मेरे बयानों से खुश हैं क्योंकि वे कहते हैं कि आखिरकार हमारे पास ऐसा राष्ट्रपति है जो हमारे देश, हमारे दोस्तों और हमारे सहयोगियों के लिए खड़ा रहता है। यह व्यक्ति जो भी कर रहा है उससे पीछे नहीं हटेगा। मेरा यकीन कीजिए।’

गुआम में सैन्य समाधानों पर अपने ट्वीट के बारे में ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत स्पष्ट है। हम उस पर बहुत सावधानीपूर्वक विचार कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि जो मैंने कहा वे उसकी गंभीरता को समझने की कोशिश करेंगे और मैंने वही कहा जो मैं मानता हूं।’ उन्होंने कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ पिछले रास्ते से बातचीत के बारे में बात नहीं करना चाहते जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम पिछले रास्ते से बात करने के बारे में बात नहीं करता चाहते। हम एक ऐसे देश के बारे में बात करना चाहते हैं जो कई वर्षों, बल्कि दशकों से दुर्व्यवहार कर रहा है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement