Friday, April 19, 2024
Advertisement

खतरे से बाहर जॉर्ज बुश, ICU से मिली छुट्टी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश को गहन चिकित्सा विभाग ( आईसीयू ) से अस्पताल के नियमित कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया है। रक्त में संक्रमण के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: April 26, 2018 10:39 IST
George HW Bush came out of ICU- India TV Hindi
George HW Bush came out of ICU

ह्यूस्टन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश को गहन चिकित्सा विभाग ( आईसीयू ) से अस्पताल के नियमित कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया है। रक्त में संक्रमण के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (उत्तर कोरिया सही दिशा में आगे बढ़ रहा: व्हाइट हाउस)

परिवार के प्रवक्ता जिम मैकग्रैथ ने एक बयान में बताया कि 93 वर्षीय राष्ट्रपति “ होश में हैं और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बात कर पा रहे हैं और उनके चिकित्सक उनकी हालत में सुधार देखकर खुश हैं। ” उन्होंने कहा कि बुश को कुछ और दिनों के लिए ह्यूस्टन मेथडिस्ट अस्पताल में रखा जाएगा।

अमेरिका के 41 वें राष्ट्रपति बुश की पत्नी बारबरा बुश की 17 अप्रैल को मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार के एक दिन बाद ही बुश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुश को एक दुर्लभ बीमारी है जो कुछ हद तक पार्किंन्सन से मिलती - जुलती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement