Friday, April 26, 2024
Advertisement

थाईलैंड की गुफा से लड़कों को निकालने के लिए स्थिति बिल्कुल सटीक

थाईलैंड में एक गुफा में लंबे समय से फंसे फुटबॉल टीम के किशोर खिलाड़ियों की टीम के संबंध में बचाव मिशन के प्रमुख ने कहा कि......

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: July 08, 2018 10:24 IST
थाईलैंड की गुफा में...- India TV Hindi
थाईलैंड की गुफा में फंसे फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के बचाव कार्य में लगे लोग (Photo,AP)

मे साई (थाईलैंड): थाईलैंड में एक गुफा में लंबे समय से फंसे फुटबॉल टीम के किशोर खिलाड़ियों की टीम के संबंध में बचाव मिशन के प्रमुख ने कहा कि आने वाले दिनों में इस टीम को बाहर निकालने की दशाएं बिल्कुल सटीक हैं लेकिन देर शाम को थोड़ी सी बारिश ने बाद की मानसूनी बारिश से उत्पन्न होने वाले खतरे की आहट दे दी। 

‘वाइल्ड बोर’ फुटबॉल टीम के 12 लड़कों और उनके कोच के गुफा में फंसने के बाद मुश्किल स्थिति में है। ये लोग थाम लुआंग गुफा के काफी अंदर 23 जून से फंसे हुए हैं। बचावकर्मियों ने बताया कि इन बच्चों को निकालना समय से होड़ करने जैसा है क्योंकि मानसूनी वर्षा के पानी से भरी गुफा की जलनिकास व्यवस्था पर पानी फिर सकता है। 

इस बीच, पहाड़ में 100 से अधिक छेद किए गए हैं ताकि निकलने का एक अन्य मार्ग ढूढा जा सके और बच्चे डूबी सुरंग में और अंदर जाने को बाध्य नहीं हों। बचाव अभियान के प्रमुख नारोंगसाक ओसोट्टानाकोर्न ने कहा, ‘‘अब और अगले तीन चार दिनों में पानी, मौसम और बच्चों के स्वास्थ्य के लिहाज से उन्हें निकालने के लिए स्थिति बिल्कुल सटीक है। हमें क्या करना है, इस पर हमें बिल्कुल स्पष्ट निर्णय लेना होगा।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement