Saturday, May 04, 2024
Advertisement

सिंगापुर: मंदिर के बाद मस्जिद भी पहुंचे PM मोदी, इंडियन हेरिटेज सेंटर से खरीदी यह खास पेंटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिंगापुर के चाइनाटाउन स्थित हिंदू और बौद्ध मंदिरों में जाने और पूजा में शामिल होने के साथ ही एक मस्जिद में भी गए...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 02, 2018 14:08 IST
Singapore: PM Narendra Modi visits Hindu, Buddhist temples and mosque- India TV Hindi
Singapore: PM Narendra Modi visits Hindu, Buddhist temples and mosque

सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिंगापुर के चाइनाटाउन स्थित हिंदू और बौद्ध मंदिरों में जाने और पूजा में शामिल होने के साथ ही एक मस्जिद में भी गए। इस तरह उन्होंने भारत और सिंगापुर के लोगों के बीच काफी समय से चले आ रहे आपसी संपर्क को प्रदर्शित किया। इसके अलावा PM मोदी ने इंडियन हेरिटेज सेंटर का भी दौरा किया और वहां रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर एक मधुबनी पेंटिंग खरीदी। इंडियन हेरिटेज सेंटर पहुंचने पर मोदी का शानदार स्वागत किया गया।

सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर आए मोदी श्री मरियम्मां मंदिर पहुंचे और वहां प्रार्थना में शामिल हुए। यह मंदिर देश का प्राचीनतम हिंदू मंदिर है। मंदिर के पुजारी ने मोदी को सुनहरे रंग की शॉल भेंट की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया, ‘हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों को और मजबूत बनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी यहां मरियम्मां मंदिर गए।’ इसके अलावा वह चूलिया मस्जिद भी गए जो भारत के कोरोमंडल तट के चूलिया मुस्लिम व्यापारियों द्वारा अंसार साहिब के नेतृत्व में 1826 में निर्मित की गई थी। मस्जिद में मोदी को हरे रंग की शॉल भेंट की गई। 


मस्जिद के बाद मोदी बुद्ध टुथ रेलिक टेंपल एवं म्यूजियम गए। इस मंदिर का निर्माण 2007 में हुआ था लेकिन इसके भीतरी भाग में की गई विशेष प्रकार की पच्चीकारी सैंकड़ों साल पुरानी बौद्ध कला और इतिहास की कहानी बयां करती है। कुमार ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के संस्कृति मंत्री ग्रेस फु हे येन के साथ बौद्ध संपदा को साझा किया और बुद्ध टुथ रेलिक टेंपल और म्यूजियम पहुंचे।’

इसके अलावा उन्होंने इंडियन हेरिटेज सेंटर के दौरे के दौरान रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर एक मधुबनी पेंटिंग भी खरीदी। सेंटर पर पहुंचने पर मोदी का शानदार स्वागत किया गया। इस सेंटर में दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में भारतीय समुदाय की यात्रा की झलक देखने को मिलती है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘सिंगापुर और भारत को नजदीक लाने में इंडियन हेरिटेज सेंटर के सराहनीय प्रयास। रुपे कार्ड का इस्तेमाल कर मैंने बहुत बढ़िया मधुबनी पेंटिंग खरीदी।’ मधुबनी पेंटिंग (या मिथिला कला) भारत और नेपाल के मिथिला क्षेत्र में प्रचलित हैं।

मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर में 3 भारतीय मोबाइल भुगतान ऐप भीम, रुपे और एसबीआई का शुभारंभ करते हुए कहा था कि इन ऐप का अंतरराष्ट्रीय शुभारंभ डिजीटल भारत को दिखाता है। सिंगापुर में स्थित इंडियन हेरिटेज सेंटर भारतीय-सिंगापुर लोगों की संस्कृति, विरासत और इतिहास को दिखाता है। इस सेंटर का उद्घाटन 7 मई को किया गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement