Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Winter Olympic: उत्तर कोरिया के प्रत्येक सदस्य के एक बार के खाने पर द. कोरिया ने खर्च किए 260 डॉलर

दक्षिण कोरिया सरकार ने शीतकालीन ओलंपिक के दौरान उनके देश में पहुंचे उत्तर कोरिया के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक सदस्य के एक बार के भोजन पर 260 डालर से अधिक का खर्चा किया।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: February 22, 2018 11:12 IST
Seoul picks up 260 dollar per meal tab for North Korea- India TV Hindi
Seoul picks up 260 dollar per meal tab for North Korea

सोल: दक्षिण कोरिया सरकार ने शीतकालीन ओलंपिक के दौरान उनके देश में पहुंचे उत्तर कोरिया के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक सदस्य के एक बार के भोजन पर 260 डॉलर से अधिक का खर्चा किया। इस प्रतिनिधिमंडल 18 सहयोगी स्टाफ सहित चार शीर्ष अधिकारी शामिल थे। इनमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन्स की बहन किम यो जोंग और दल के औपचारिक प्रमुख किम योंग नाम प्रमुख थे। (शीतकालीन ओलम्पिक के समापन समारोह में हिस्सा लेंगी इवांका ट्रंप )

प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के संदर्भ में इस प्रतिनिधिमंडल ने नौ से 11 फरवरी तक दक्षिण कोरिया की यात्रा की। योनहाप समाचार एजेंसी एकीकरण मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि इस दौरे पर दक्षिण कोरिया सरकार ने कुल 240 मिलियन वोन (220,000 अमेरिकी डालर) खर्च किये।

इसमें सोल और गैंगनुएंग के आलीशान होटलों में ठहरने पर 130 मिलियन वोन, परिवहन पर 50 मिलियन वोन और खाने पर 50 मिलियन वोन खर्च किये गये।  एक प्रतिनिधि ने ढाई दिन के अपने प्रवास के दौरान आठ बार भोजन किया होगा। इस आधार पर एक प्रतिनिधि के एक बार के भोजन की कीमत 284,000 वोन या 261 डालर बैठती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement