Friday, March 29, 2024
Advertisement

PM मोदी ने मुक्तिनाथ मंदिर में विधिवत की पूजा-अर्चना, जानिए यहां की रोचक कहानी

मुक्तिनाथ मंदिर वैष्णव धाम के रुप में दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यह नेपाल में खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बना है...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 12, 2018 11:56 IST
Prime Minister narendra modi offers prayers at Nepal's...- India TV Hindi
Prime Minister narendra modi offers prayers at Nepal's Muktinath Temple 

काठमांडू: नेपाल में मंदिर-मंदिर का चक्कर लगा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे हैं। पीएम मोदी सैकड़ों सिढियां चढ़ कर मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंच कर उन्होंने घंटी बजाई और मंदिर के अंदर पूजा-अर्चना की। बता दें कि मुक्तिनाथ मंदिर वैष्णव धाम के रुप में दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ये भगवान विष्णु का मंदिर है। कल प्रधानमंत्री मोदी माता जानकी मंदिर पहुंचे थे और आज सुबह भगवान विष्णु के मंदिर पहुंचे और अब यहां से वो भगवान शंकर के विश्व प्रसिद्ध मंदिर पशुपतिनाथ के दर्शन करने जाएंगे।

प्रधानमंत्री दो दिन के नेपाल दौरे पर हैं। आज उनकी नेपाल यात्रा का दूसरा और अंतिम दिन है पीएम मोदी की मंदिर यात्रा कोई नई बात नहीं है, वो जहां भी जाते हैं मंदिर जरूर जाते हैं। वो चुनाव प्रचार के दौरान भी समय निकाल कर मंदिरों में पूजा-पाठ करने जरूर जाते हैं।

मुक्तिनाथ मंदिर की महिमा 

मुक्तिनाथ मंदिर नेपाल में खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बना है। यह मंदिर जमीन तल से 3500 मीटर की ऊंचाई पर है। मुक्तिनाथ मंदिर का हिंदू धर्म के तीर्थस्‍थानों में खास महत्व है। यहां भगवान विष्णु को देवी वृंदा के शाप से मुक्ति मिली थी। मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना वैदिक काल से हो रही है। पुराणों में मुक्तिक्षेत्र और शालग्राम अर्चना विधि का वर्णन मिलता है। मुक्तिधाम में बौद्ध धर्म को माननेवालों की भी अपार श्रद्धा है। बौद्ध संप्रदाय नारायण को आर्यावलोकितेश्वर मानकर पूजा करते हैं। मुक्तिनाथ धाम का संबंध भगवान बदरीनाथ से भी माना जाता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement