Thursday, May 02, 2024
Advertisement

पनामागेट मामले में शरीफ के परिवार को सुप्रीम कोर्ट से मिल सकता है सम्मन

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर शरीफ परिवार के सदस्यों के लंदन में अपनी संपत्तियों के संबंध में रूख विरोधाभासी होते हैं तो वे उन्हें सम्मन भेज सकते हैं।

Bhasha Bhasha
Published on: January 05, 2017 23:16 IST
Nawaz Sharif- India TV Hindi
Image Source : PTI Nawaz Sharif

इस्लामाबाद: पनामागेट मामले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अयोग्यता की मांग करने वाली याचिकाओं पर नये सिरे से सुनवाई करते हुए पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर शरीफ परिवार के सदस्यों के लंदन में अपनी संपत्तियों के संबंध में रूख विरोधाभासी होते हैं तो वे उन्हें सम्मन भेज सकते हैं। 

पनामागेट मामले में याचिकाओं पर सुनवाई कर रही पांच जजों की पीठ का नेतृत्व करते हुए जस्टिस आसिफ सईद खोसा ने कहा, अगर शरीफ परिवार लंदन फ्लैटों के संबंध में पिछले साक्षात्कारों पर विरोधाभासी बातें करता है तो शीर्ष अदालत उन्हें सम्मन कर सकती है। 

उन्होंने यह बात ऐसे समय की जब पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के वकील नईम बुखारी ने शरीफ और उनके बच्चों के साक्षात्कारों का संदर्भ देकर लंदन संपत्तियों पर उनके विरोधाभासी रूख की जानकारी दी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement