Friday, April 19, 2024
Advertisement

मलेशिया में कुछ घंटे रूकने के बाद सिंगापुर रवाना हुए पीएम मोदी

मलेशिया में कुछ घंटे रूकने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सिंगापुर रवाना हो गये। मलेशिया में उन्होंने देश के नव - निर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से भेंट की।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: May 31, 2018 13:06 IST
PM Modi leaves for Singapore after brief stopover in...- India TV Hindi
PM Modi leaves for Singapore after brief stopover in Malaysia

कुआलालंपुर: मलेशिया में कुछ घंटे रूकने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सिंगापुर रवाना हो गये। मलेशिया में उन्होंने देश के नव - निर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से भेंट की। प्रधानमंत्री ने डॉक्टर महातिर को मलेशिया का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने पर सकारात्मक चर्चा हुई। उप - प्रधानमंत्री डॉक्टर वान अजीजा हवाईअड्डे तक मोदी को छोड़ने आये थे। (पीएम मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के बीच बातचीत लाभप्रद रही )

मलेशिया में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की।  इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने पर सकारात्मक चर्चा हुई। तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आज मलेशिया पहुंचे मोदी ने पुत्राज्या के पेरदाना पुत्र कॉम्प्लेक्स स्थित महातिर के कार्यालय मे उनसे भेंट की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है , ‘‘ हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के संबंध में दोनों नेताओं ने सकारात्मक चर्चा की। प्रधानमंत्री ने डॉक्टर महातिर को मलेशिया का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। ’’

मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में 92 वर्षीय महातिर मोहम्मद ने 10 मई को शपथ ली थी। महातिर के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन ने हाल ही में संपन्न आम चुनावों में बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन पर अभूतपूर्व जीत हासिल की जो मलेशिया में 1957 से सत्ता में था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement