Saturday, April 20, 2024
Advertisement

25 जुलाई को होंगे पाकिस्तान में चुनाव, 849 सीटों पर उतरेंगे 11,855 उम्मीदवार

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं की 849 सामान्य सीटों पर 25 जुलाई को होने जा रहे चुनाव में 11,855 उम्मीदवार मैदान में हैं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 03, 2018 16:11 IST
Pakistan to hold general election on July 25- India TV Hindi
Pakistan to hold general election on July 25

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं की 849 सामान्य सीटों पर 25 जुलाई को होने जा रहे चुनाव में 11,855 उम्मीदवार मैदान में हैं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसके अनुसार नेशनल असेंबली की 272 सामान्य सीटों पर 3,459 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं तथा चार प्रांतीय विधानसभाओं की 577 सामान्य सीटों पर 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं। नेशनल असेंबली लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित इकाई है जिसमें कुल 342 सदस्य होते हैं। इनमें से 272 सीधे निर्वाचित किए जाते हैं, जबकि 60 सीट महिलाओं तथा 10 सीट धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। डॉन अखबार ने लिखा है कि आंकड़ों से पता चलता है कि इस बार के चुनाव में 2013 के आम चुनाव के मुकाबले उम्मीदवारों की संख्या में काफी कमी आई है। 2013 में 15,629 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से 4,671 उम्मीदवार नेशनल असेंबली के लिए तथा 10,958 उम्मीदवार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए थे। (''आतंकवाद का गढ़ है पाकिस्तान, कश्मीर के बारे में करता है गलत बयानबाजी'' )

इसने कहा कि रोचक बात यह है कि आगामी चुनाव में बड़े राजनीतिक दलों का नेतृत्व और अन्य राजनीतिक दलों के बड़े लोग एक से अधिक सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पी एम एल एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ तीन प्रांतों के चार निर्वाचन क्षेत्रों-एन ए-132 (लाहौर), एन ए-192 (डेरा गाजी खान), एन ए-249 (कराची) और एन ए-3 (स्वात) से चुनाव लड़ रहे हैं। क्रिकेटर से नेता बने और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख इमरान खान पांच निर्वाचन क्षेत्रों-एन ए-35 (बन्नू), एन ए-53 (इस्लामाबाद), एन ए-95 (मियांवाली), एन ए-131 (लाहौर) तथा एन ए-243 (कराची) से चुनाव लड़ रहे हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पी पी पी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी तीन सीटों-मलकंद, लाहौर और लरकाना की एक-एक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पिता आसिफ अली जरदारी एन ए-213 (शहीद बेनजीराबाद) से चुनाव लड़ रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जमीयत उलेमा ए इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान डेरा इस्माइल खान के एन ए-38 और एन ए-39 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव मैदान में हैं। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान रावलपिंडी की एन ए-59 और एन ए-63 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। जमात ए इस्लामी के प्रमुख सिराजुल हक एन ए-7 सीट (लोअर दीर) तथा एन ए-23 सीट (चारसद्दा) से चुनाव मैदान में हैं। वह वर्तमान सीनेटर हैं। अवामी नेशनल पार्टी के प्रमुख असफंदयार वली खान एन ए-24 (चारसद्दा) से चुनाव मैदान में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी एन ए-158 (मुल्तान) सीट से चुनाव मैदान में हैं, जबिक उनके बेटे अली मूसा गिलानी और अली कादिर गिलानी एन ए-157 और एन ए-154 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई एन ए-263 सीट से चुनाव मैदान में हैं।

डॉन अखबार के अनुसार इस बार नेशनल असेंबली की 272 सामान्य सीटों के लिए कुल 3,459 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1,623 उम्मीदवार पंजाब से, 824 सिंध से, 725 खैबर पख्तूनख्वा से और 287 उम्मीदवार बलूचिस्तान से हैं। चार प्रांतीय विधानसभाओं की 577 सामान्य सीटों पर 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement