Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पाकिस्तान: ‘चांटा कबड्डी’ खेलने के दौरान छठी कक्षा के छात्र की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक स्कूल में थप्पड़ कबड्डी खेलने के दौरान छठी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 15, 2018 19:46 IST
Student dies during slap fight game in Mian Channu in Pakistan | via Google Maps- India TV Hindi
Student dies during slap fight game in Mian Channu in Pakistan | via Google Maps

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक स्कूल में थप्पड़ कबड्डी खेलने के दौरान छठी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। यह मैच पंजाब के मियां चुन्नू नाम के कस्बे में खेला जा रहा था। जिस बच्चे की इस घटना में मौत हुई है उसका नाम बिलाल बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गवर्नमेंट हाई स्कूल मियां चुन्नू में लंच के दौरान बिलाल और आमिर थप्पड़ कबड्डी खेल रहे थे। इस खेल में बच्चे एक दूसरे के चेहरे पर थप्पड मारते हैं।

बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान ही बिलाल की गर्दन पर गंभीर चोट लगी। खेल देखने के लिए छात्र और शिक्षक भी मैदान में मौजूद थे। यह घटना इसी महीने की शुरूआत में हुई थी, लेकिन उसका वीडियो जब वायरल हुआ तो यह मामला सामने आया। खेल शुरू होते ही दोनों एक-दूसरे को थप्पड़ मारने लगे। आमिर के थप्पड़ों से बेहाल होकर बिलाल जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। सूत्रों के अनुसार उसे तत्काल मदद नहीं मिल सकी और स्कूल प्रशासन उसका तत्काल इलाज कराने में नाकाम रहा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिलाल को इस घटना के काफी देर बाद अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बिलाल के माता-पिता ने स्कूल या दूसरे छात्रों पर मामले को खुदा की मर्जी बताकर केस दर्ज न करने का फैसला किया है। इस खेल को चांटा कबड्डी कहते हैं और यह पंजाब के कई शहरों का प्रसिद्ध खेल है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement