Friday, April 19, 2024
Advertisement

अपनी सनकी बेटियों के चलते शर्मिंदा है यह एयरलाइन्स चीफ, मांगी माफी

उन्होंने कहा है कि अलग-अलग विवादों के लिए सुर्खियों में आई उनकी 2 बेटियां अपने कंपनी पद से तत्काल इस्तीफा देंगी...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 22, 2018 19:06 IST
Cho Hyun-min, the younger daughter of Korean Air CEO | AP- India TV Hindi
Cho Hyun-min, the younger daughter of Korean Air CEO | AP

सोल: एक बड़ी एयरलाइन्स का चीफ अपनी बेटियों की करतूतों के कारण शर्मिंदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की ‘कोरियन एयर’ के अध्यक्ष चो यांग-हो ने अपनी 2 बेटियों के ‘अपरिपक्व’ बर्ताव के लिए रविवार को माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अलग-अलग विवादों के लिए सुर्खियों में आई उनकी 2 बेटियां अपने कंपनी पद से तत्काल इस्तीफा देंगी। यांग-हो की दूसरी बेटी एवं कंपनी की मार्केटिंग एग्जिक्युटिव चो ह्युन-मिन पर आरोप है कि उन्होंने एक बिजनेस मीटिंग में एक शख्स के चेहरे पर पानी फेंक दिया था। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। 

वहीं, एक अन्य घटना में 4 साल पहले ह्युन-मिन की बड़ी बहन चो ह्युन-आह उस वक्त अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गईं थीं जब प्याले के बजाए बैग में मैकाडैमिया नट परोसने वाले केबिन क्रू सदस्य को उन्होंने लात मार दी थी। इस घटना को ‘नट रेज’ का नाम दिया गया था। कंपनी की तत्कालीन वाइस प्रेजिडेंट ह्युन-आह ने 2 क्रू मेंबर्स को माफी मांगने के लिए मजबूर भी कर दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं, प्लेन के टेक-ऑफ करने से पहले उन्होंने एक क्रू मेंबर को विमान से उतार भी दिया था। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, चो की दोनों बेटियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

चो ने एक बयान में कहा,‘कोरियन एयर के चेयरमैन, और साथ ही एक पिता के रूप में अपनी बेटियों के अपरिपक्व कृत्यों पर मैं शर्मिंदगी महसूस करता हूं। यह मेरी गलती है और मैं लोगों से खेद प्रकट करता हूं।’ सोल पुलिस ने पिछले हफ्ते कहा था कि बैठक में मौजूद लोगों के बयान के आधार पर वह एक औपचारिक जांच शुरू कर रही है। इस घटना के बाद 34 वर्षीय ह्युन-मिन ने एक व्यापक ईमेल माफी जारी की। उन्होंने हर किसी को यह ईमेल भेजा जिसके साथ उन्होंने काम किया था। बहरहाल, उन्होंने इससे इनकार किया कि उन्होंने किसी के चेहरे पर पानी फेंका था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement