Friday, March 29, 2024
Advertisement

ट्रंप के बयान पर भड़का चीन, कहा- ट्रेड वॉर शुरू किया तो अंजाम भुगतना होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों पर चीन ने तगड़ा पलटवार किया है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 04, 2018 17:16 IST
China warns Donald Trump if its interests are harmed | AP Photo- India TV Hindi
China warns Donald Trump if its interests are harmed | AP Photo

बीजिंग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों पर चीन ने तगड़ा पलटवार किया है। चीन ने रविवार को ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका व्यापारिक युद्ध या ट्रेड वॉर शुरू करता है तो उसे इसका अंजाम भुगतना होगा। चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के प्रवक्ता जेंग येस्यूई ने चेतावनी के लहजे में कहा, ‘चीन, अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर नहीं चाहता है, लेकिन अपने हितों को नुकसान पहुंचाने वाले कदम पर चीन चुप नहीं बैठेगा और सारे जरूरी कदम उठाएगा।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी देते हुए कहा कि गलत फैसलों और गलत धारणा पर आधारित नीतियां संबंधों को नुकसान पहुंचाएंगी और इसके ऐसे परिणाम होंगे, जिसे दोनों ही पक्ष देखना नहीं चाहेंगे। चीन की यह प्रतिक्रिया गुरुवार को ट्रंप की घोषणा के बाद आई है। ट्रंप ने घोषणा की थी कि उनका प्रशासन स्टील के आयात पर 25 पर्सेंट और एल्यूमिनियम उत्पादों पर 10 पर्सेंट टैक्स लगाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ट्रेड वॉर को भी 'सही' करार दिया था।

जेंग ने कहा कि 2017 में दो आर्थिक शक्तियों के बीच का कुल व्यापार 580 अरब डॉलर पहुंच गया, इसलिए यह स्वाभाविक है कि कुछ टकराव हो। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि सहयोग ही इन मतभेदों को दूर करने का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने चीन के शीर्ष आर्थिक सलाहकार लियु ही के इस सप्ताह वॉशिंगटन के होने वाले दौरे का उदाहरण दिया। लियु अमेरिका के सरकारी अधिकारियों के साथ बैठकें करने वाले हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement