Friday, March 29, 2024
Advertisement

जिम्बाब्वे: विस्फोट में बाल-बाल बचे राष्ट्रपति, 2 उपराष्ट्रपतियों समेत दर्जनों घायल

जिम्बाब्वे की एक रैली में कथित रूप से राष्ट्रपति इमरसन मननगागवा को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम 41 लोग जख्मी हो गए...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 24, 2018 17:46 IST
Zimbabwe: President Mnangagwa unhurt after blast at rally, dozens other injured | AP- India TV Hindi
Zimbabwe: President Mnangagwa unhurt after blast at rally, dozens other injured | AP

बुलावायो: जिम्बाब्वे की एक रैली में कथित रूप से राष्ट्रपति इमरसन मननगागवा को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम 41 लोग जख्मी हो गए। इस घटना में राष्ट्रपति बाल-बाल बच गए, लेकिन 2 उपराष्ट्रपति घायल हो गए। राष्ट्रपति इमरसन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘बम मुझसे सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर फटा, लेकिन अभी मेरा समय पूरा नहीं हुआ है।’ सोशल मीडिया पर आए फुटेज में दिखाया गया है कि राष्ट्रपति जब व्हाइट सिटी स्टेडियम में मंच की सीढ़ियों से उतर रहे हैं उसी वक्त विस्फोट हुआ और धुआं निकलने लगा।

वहीं, इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डेविड पेरिरेनयातवा ने कहा कि रैली में हुए इस हमले में घायल लोगों का इलाज शहर के 3 मुख्य अस्पतालों में किया जा रहा है और कुल 41 लोग जख्म की शिकायत लेकर हमारे स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंचे हैं।’ इस हमले में उपराष्ट्रपति केम्बो मोहादी और कांसटैनटिनो चिवेंगा भी जख्मी हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केम्बो मोहादी के पैर में चोट लगी है जबकि चिवेंगा के चेहरे पर जख्म हुआ है। हालांकि दोनों उपराष्ट्रपति खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।


अभी तक ब्लास्ट में घायल लोगों की सही-सही संख्या का पता नहीं चल पाया है। वहीं, राष्ट्रपति इमरसन घटना के बाद घायलों को देखने के लिए अस्पताल भी गए। उन्होंने कहा, ‘अपने ऊपर ऐसे हमलों का मैं आदी हो चुका हूं।’ साथ ही उन्होंने इस हमले को बेवकूफाना करार देते हुए घायल लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति पर हुए इस कथित हत्या के प्रयास के बाद जिम्बाब्वे की विपक्षी पार्टियों में भय व्याप्त है और उन्हें डर है कि कहीं सरकार की कार्रवाई के लपेटे में वे न आ जाएं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement