Friday, April 19, 2024
Advertisement

बेहद खास है मार्क जकरबर्ग का यह वीडियो, खुद उन्होंने किया है शेयर, जानें क्यों

आज Facebook के को-फाउंडर और CEO मार्क जकरबर्ग भले ही दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स हों और उनकी कंपनी पूरी दुनिया में झंडे पर झंडे गाड़ रही हो, लेकिन अबसे लगभग 15 साल पहले हालात जुदा थे।

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 19, 2017 19:54 IST
Mark Zuckerberg- India TV Hindi
Mark Zuckerberg

कैलिफॉर्निया: आज Facebook के को-फाउंडर और CEO मार्क जकरबर्ग भले ही दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स हों और उनकी कंपनी पूरी दुनिया में झंडे पर झंडे गाड़ रही हो, लेकिन अबसे लगभग 15 साल पहले हालात जुदा थे। वह एक ऐसे टीनेजर थे और हार्वर्ड में पढ़ाई करने के लिए बेकरार था। मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह उस मेल को खोलते दिख रहे हैं जिसमें हार्वर्ड की तरफ से उनके ऐडमिशन के बारे में बताया गया था।

दरअसल, अब जकरबर्ग अपनी डिग्री लेने हार्वर्ड जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की थी। Facebook को पूरी तरह डिवेलप करने के लिए उन्होंने दुनिया की इस सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में से एक को छोड़ दिया था। अपने पिता एडवर्ड द्वारा फिल्माई गई इस वीडियो के रूप में जकरबर्ग ने अपने जीवन की वह खास याद शेयर की है। इस वीडियो क्लिप में वह यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘ये... आई गॉट इट।’ 

अब 33 साल के हो चुके मार्क जकरबर्ग 60 बिलियन डॉलर (लगभग 4 लाख करोड़ रुपये) के मालिक हैं और दुनिया के 5वें सबसे अमीर आदमी हैं। मार्क ने अपने पोस्ट में अपने दोस्तों को टैग करते हुए शेयर किए गए इस वीडियो के साथ लिखा कि आखिरकार वह अपनी हार्वर्ड की डिग्री हसिल करने जा रहे हैं। जकरबर्ग अगले हफ्ते कैम्ब्रिज कैंपस में एक स्पीकर के तौर पर जाएंगे। जकरबर्ग ने लिखा, 'जब मुझे हार्वर्ड में दाखिल मिला उस वक्त मेरे पिता ने यह वीडियो शूट किया था। अगले हफ्ते उसी जगह मैं अपनी डिग्री लेने जा रहा हूं।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement