Friday, March 29, 2024
Advertisement

एलन मस्क का दावा, अगले साल मंगल पर रॉकेट भेजेगी हमारी कंपनी

अरबपति व्यवसायी एलन मस्क अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिससे दुनिया चौंक जाती है...

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 12, 2018 19:41 IST
Elon Musk says SpaceX will launch rocket to Mars next year | AP Photo- India TV Hindi
Elon Musk says SpaceX will launch rocket to Mars next year | AP Photo

वॉशिंगटन: अरबपति व्यवसायी एलन मस्क अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिससे दुनिया चौंक जाती है। टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के कर्ताधर्ता मस्क के प्रॉडक्ट्स हमेशा दुनिया के लिए कौतुहल का विषय रहे हैं। अब मस्क ने कहा है कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स 2019 में मंगल ग्रह पर रॉकेट भेजने के लिए तैयार हो जाएगी। टेक्सास के ऑस्टिन में जारी SXSW महोत्सव के दौरान मस्क ने कहा, ‘हम फिलहाल एक स्पेसक्राफ्ट पर काम कर रहे हैं और हम संभावित रूप से अगले साल छोटी उड़ानों को भेजने में सक्षम हो जाएंगे।’

SASW समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मस्क ने कहा, 'हम मंगल ग्रह पर जाने वाले, या यूं कहे कि दूसरे किसी भी ग्रह पर जाने वाले पहले स्पेसक्राफ्ट को विकसित कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि हम अगले साल की पहली छमाही तक छोटी यात्राएं करने में कामयाब होंगे।' साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी कंपनी की पहल से अन्य कंपनियां भी अंतरिक्ष यात्रा के कार्यक्रमों में निवेश करने के लिए प्रेरित होंगी। उन्होंने कहा कि हाल तक लोग सोचते थे कि ऐसा करना संभव नहीं है, लेकिन अब हम उन्हें यह करके दिखाएंगे।


मस्क ने हाल ही में कहा था, 'मंगल पर सबसे पहले जाने वाले लोगों के लिए यह यात्रा बेहद खतरनाक होगी।' उन्होंने कहा कि इस यात्रा पर पहले जाने वाले लोगों के मरने की संभावना ज्यादा होगी, लेकिन जो बचेंगे उनके लिए यह कमाल का अनुभव होगा। उन्होंने पिछले साल कहा था कि उनका मंगल रॉकेट जिसे BFR या बिग फाल्कन रॉकेट कहा जाता है, वह एक दिन में शहर से शहर लोगों को अविश्वसनीय रूप से बेहद कम समय में यात्रा करा सकता है। इस तरह न्यूयॉर्क से शंघाई जाने में 30 मिनट लगेंगे। मस्क ने उस समय BFR के 2020 तक मंगल पर पहुंचने की उम्मीद जताई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement