Friday, March 29, 2024
Advertisement

एयरटेल ने प्रीपेड इंटरनेट दरों में कटौती की

देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपनी प्रीपेड मोबाइल इंटरनेट दरों में कटौती करते हुए 67 फीसदी अतिरिक्त डाटा का लाभ देने की घोषणा की है।

IANS IANS
Updated on: July 17, 2016 18:36 IST
airtel- India TV Hindi
airtel

नई दिल्ली: देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपनी प्रीपेड मोबाइल इंटरनेट दरों में कटौती करते हुए 67 फीसदी अतिरिक्त डाटा का लाभ देने की घोषणा की है। 

नई दरों के अनुसार, 

655 रुपये के मासिक पैक के अंतर्गत 5 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा, जबकि पहले इस पैक में 3 जीबी डाटा ही मिलता था।

वहीं 455 रुपये के मासिक पैक के अंतर्गत कंपनी 2 जीबी की जगह अब 3 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रदान करेगी।
25 रुपये के 2जी पैक में 45 फीसदी अतिरिक्त डाटा प्रदान करते हुए 100 एमबी से बढ़ाकर 145 एमबी कर दिया गया है।
2 रुपये प्रतिदिन के 2जी पैक में अतिरिक्त डाटा प्रदान करते हुए इसे 30 एमबी से बढ़ाकर 48 एमबी कर दिया गया है।

कंपनी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "मासिक 3जी/4जी पैक में अतिरिक्त डाटा का लाभ देने से मौजूदा ग्राहकों में डाटा की खपत बढ़ेगी। वहीं सैचेट पैकों पर दी गई छूट पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को प्रोत्साहित करेगी।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement