Thursday, March 28, 2024
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हूं: सिंधू

भारत की स्टार शटलर पी वी सिंधू ने आज कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक 2020 में अपने ओलंपिक पदक का रंग बदलकर सिल्वर से गोल्ड करना चाहती हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 21, 2018 11:58 IST
 पी वी सिंधू- India TV Hindi
पी वी सिंधू

मुंबई: भारत की स्टार शटलर पी वी सिंधू ने आज कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक 2020 में अपने ओलंपिक पदक का रंग बदलकर सिल्वर से गोल्ड करना चाहती हैं। रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली हैदराबाद की इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा,‘‘मैं मेडल का रंग सिल्वर को गोल्ड में बदलना चाहती हूं मेरा यह सपना है और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं इसे पूरा करने में सफल रहूंगी।’’ 

सिंधू के अलावा बैडमिंटन स्टार किदाम्बी श्रीकांत ने भी कहा कि वह तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतना चाहते हैं। रियो में वह क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाये थे। विश्व रैकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने कहा,‘‘मेरा 2016 ओलंपिक का क्वार्टर फाइनल मैच काफी करीबी था, इसलिए अब मैं परिदृश्य बदलना चाहता हूं और टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहता हूं। मैं फाइनल में पहुंचकर पदक जीतना चाहता हूं। यह मेरा सपना है और इसे पूरा करने के लिये मैं अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करूंगा।’’ 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement