Saturday, April 20, 2024
Advertisement

SRH vs KKR, 54th Match: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 19, 2018 23:46 IST
सनराइजर्स हैदराबाद और...- India TV Hindi
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स

आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले को कोलकाता की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता की टीम ने प्लेऑफ में भी जगह बना ली। अब तक हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता की टीम ही प्लेऑफ में पहुंच सकी हैं और चौथी टीम का चयन रविवार को होगा। 173 रन के लक्ष्य को कोलकाता ने 19.4 ओवर में जीत लिया। कोलकाता की तरफ से क्रिस लिन ने 55, रॉबिन उथप्पा ने 45, सुनील नरेन ने 29, दिनेश कार्तिक ने 25 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।

SRH 172/9 (20 Ovs)

KKR 173/5 (19.4 Ovs)

  • 23:31 कोलकाता के 2 विकेट जल्दी-जल्दी विकेट गिरे हैं, हैदराबाद वापसी की कोशिश कर रही है
  • 23:30 कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा, रसेल आउट
  • 23:23 अपने अर्धशतक से 5 रनों से चूके उथप्पा, कोलकाता अभी भी हावी
  • 23:22 कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा, उथप्पा आउट
  • 23:13 कार्तिक और उथप्पा कोलकाता को धीरे-धीरे जीत की तरफ ले जा रहे हैं
  • 23:02 कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा, क्रिस लिन आउट
  • 22:51 पहले 10 ओवरों में कोलकाता की टीम मजबूत नजर आ रही है
  • 22:40 राशिद ने अपने ओवर में रॉबिन उथप्पा का कैच छोड़ा, हालांकि उन्होंने ओवर में सिर्फ 5 रन दिए
  • 22:39 ब्रेथवेट के पहले ओवर की दूसरी गेंद को लिन ने 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेेजा
  • 22:34 कोलकाता की टीम ने पावरप्ले में बेहतरीन खेल दिखाया है, हैदराबाद को अब रनों पर अंकुश लगाना होगा
  • 22:21 अगली गेंद पर शाकिब ने नरेन को मनीष पांडे के हाथों कैच कराया, हैदराबाद को पहली सफलता
  • 22:20 नरेन ने अगली गेंद पर फिर से करारा शॉट खेला और गेंद को छह रनों के लिए भेजा, कोलकाता के 50 रन पूरे
  • 22:19 नरेन ने शाकिब के ओवर की दूसरी गेंद को डीप मिड विकेट के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 22:18 कोलकाता को बेहतरीन शुरुआत मिल चुकी है, हैदराबाद को वापसी के लिए विकेट झटकने होंगे
  • 22:16 लिन और नरेन तेजी से रन बना रहे हैं
  • 22:13 कोलकाता नाइट राइडर्स की अच्छी शुरुआत हुई है

आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में कोलकाता की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 173 रनों की जरूरत है। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर बनाया। हैदराबाद की तरफ से शिखर धवन ने 50, केन विलियमसन ने 36, श्रीवत्स गोस्वामी ने 35, मनीष पांडे ने 25 रनों की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, जेवॉन सियरलेस ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। अब कोलकाता को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो टीम को इस लक्ष्य को हर हाल में हासिल करना होगा।

  • 21:49 कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 173 रनों का लक्ष्य
  • 21:48 कोलकता की टीम ने अच्छी वापसी की है और हैदराबाद के विशाल स्कोर के सपने पर पानी फेर दिया है
  • 21:47 सनराइजर्स हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा, राशिद खान आउट
  • 21:46 सनराइजर्स हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा, शाकिब आउट
  • 21:44 सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट
  • 21:36 सनराइजर्स हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा, कार्लोस ब्रैथवेट आउट
  • 21:33 प्रसिद्ध कृष्णा की चौथी गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया
  • 21:27 कोलकाता की टीम ने पिछले कुछ ओवरों से वापसी की है
  • 21:24 सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, यूसुफ पठान आउट, नरेन ने पठान को उथप्पा के हाथों कैच कराया
  • 21:24 प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी का 16वां ओवर अच्छा फेंका, ओवर में महज 5 रन आए और 1 विकेट भी मिला
  • 21:18 सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
  • 21:13 शिखर धवन का अर्धशतक पूरा हो चुका है
  • 21:03 सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, केन विलियमसन आउट, विलियमसन को सियरलेस ने रसेल के हाथों कैच कराया
  • 21:02 विलियमसन ने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़े, दबाव में कोलकाता की टीम
  • 21:02 सियरलेस के ओवर की पहली गेंद पर धवन का कैच छुटा, अगली गेंद पर विलियमसन ने छक्का जड़ा
  • 20:52 कुलदीप के ओवर की चौथी गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से 6 रन भेजकर विलियमसन ने हैदराबाद का स्कोर 100 के पार पहुंचाया
  • 20:49 पहले 10 ओवरों में हैदराबाद का पलड़ा भारी रही है और कोलकाता बैकफुट पर नजर आई है
  • 20:43 विलियमसन ने कुलदीप की गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला
  • 20:42 सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, श्रीवत्स गोस्वामी आउट, कुलदीप ने कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। कुलदीप की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन बाउंड्री पर कैच आउट हो गए
  • 20:33 कुलदीप के ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने भी चौका जड़ा, ओवर में कुल 10 रन आए
  • 20:32 गोस्वामी ने कुलदीप यादव के पहले ओवर की तीसरी गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 20:26 धवन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, नरेन के ओवर की तीसरी गेंद को धवन ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 20:24 धवन और गोस्वामी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं, 5 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 50 के पार
  • 20:17 पांचवीं और छठी गेंद पर भी गोस्वामी ने चौका लगाया। ओवर में कुल 3 चौके, 1 छक्के समेत 20 रन आए 
  • 20:15 रसेल ने अगली गेंद फिर से शॉर्ट फेंकी, अंपायर ने नो करार दिया, फ्री हिट में गोस्वामी ने चौका ठोका
  • 20:15 गोस्वामी ने रसेल के ओवर की तीसरी गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा 
  • 20:08 चौथी गेंद पर धवन ने हवा में शॉट खेला था लेकिन गेंद प्वॉइंट में खड़े उथप्पा के  बिल्कुल बगल से 4 रनों के लिए चली गई
  • 20:05 प्रसिद्ध कृष्णा पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए और पहली ही गेंद को धवन ने डीप बैकवर्ड प्वॉइंट के बाहर के 4 रनों के लिए भेज दिया
  • 20:03 नीतीश राणा ने मैच का पहला ओवर कराया और पहले ओवर में 5 रन दिए
  • 19:32 सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
  • 19:29 इस जीत के साथ राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम, बैंगलोर आईपीएल 2018 से बाहर
  • 19:29 दिन के पहले मैच का नतीजा निकल चुका है और राजस्थान ने बैंगलोर को 30 रन से हरा दिया
  • 19:14 हैदराबाद की टीम भी जीत की राह पर लौटने की पूरी कोशिश करेगी
  • 19:09 अगर कोलकाता इस मैच को जीत जाती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा
  • 19:06 कोलकाता के लिए करो या मरो का है मुकाबला, जीत पहुंचा देगी प्लेऑफ में
  • 19:05 अभ्यास की तरह है सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज का मैच

आईपीएल 2018 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर हैं। ऐसे में हैदराबाद के लिए ये मैच अभ्यास जैसा होगा। लेकिन कोलकाता की टीम के लिए ये मुकाबला टूर्नामेंट में बने रहने और प्लेऑफ में पहुंचने के नजरिए से बेहद अहम है। अगर कोलकाता इस मैच को जीत जाता है तो वो प्लेऑफ में पहुंच जाएगा। लेकिन हारने पर उसे दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। फिलहाल कोलकाता के 14 अंक हैं और अगर आज टीम मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे और टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा।

कहा होगा मैच: दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे होगा मैच: दोनों टीमों के बीच ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, एलेक्स हेल्स, केन विलियमसन, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, नीतीश राणा, शुभमन गिल, जेवॉन सियरलेस, शिवम मावी, पीयूष चावला, कुलदीप यादव।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement