Friday, March 29, 2024
Advertisement

धोनी और रैना जैसे खिलाड़ी आपको टूर्नामेंट में आगे तक ले जा सकते हैं: फ्लेमिंग

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया है कि आईपीएल से दो साल के प्रतिबंध के दौरान उनकी फ्रेंचाइजी को मुश्किल समय का सामना करना पड़ा और उनके खिलाड़ी खिताब जीतने के लिए प्रेरित थे। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 28, 2018 13:32 IST
raina, dhoni- India TV Hindi
raina, dhoni

मुंबई: चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया है कि आईपीएल से दो साल के प्रतिबंध के दौरान उनकी फ्रेंचाइजी को मुश्किल समय का सामना करना पड़ा और उनके खिलाड़ी खिताब जीतने के लिए प्रेरित थे। 

स्पाट फिक्सिंग प्रकरण 2013 में टीम प्रबंधन की भूमिका के कारण दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे सीएसके ने कल रात फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरा आईपीएल खिताब जीता। शेन वाटसन ने सुपरकिंग्स की ओर से 57 गेंद में नाबाद 117 रन की पारी खेली। फ्लेमिंग ने टीम की खिताबी जीत के बाद कहा, ‘‘फ्रेंचाइजी के लिए दो साल का समय मुश्किल रहा। प्रतियोगिता में दोबारा वापसी करने की इच्छा तीव्र थी। खिलाड़ी प्रेरित थे (जीत के लिए)।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि महत्वपूर्ण लम्हों पर कैसे अलग अलग खिलाड़ी भूमिका निभाने के लिए खड़े रहे। अनुभवी खिलाड़ियों ने जिस तरह रास्ता दिखाया उस पर मुझे गर्व है। हमारा मानना था कि टूर्नामेंट में वापसी करते हुए अनुभव हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा।’’ 

सीएसके ने इससे पहले 2010 और 2011 में भी आईपीएल खिताब जीता जबकि टीम को 2016 और 2017 सत्र से निलंबित किया गया। फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी जो निरंतरता लेकर आए उसने भी टीम के अभियान में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रदर्शन में निरंतरता के लिए अनुभव को तवज्जो देते हैं, खिलाड़ी जो लगातार योगदान करते हैं, किसी एक मैच में नहीं। धोनी और रैना जैसे खिलाड़ी आपको टूर्नामेंट में काफी आगे ले जा सकते हैं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement