Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

IPl 2018 SRH vs KXIP: सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 रनों से जीता मुकाबला

इस जीत के साथ ही हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 26, 2018 23:38 IST
live cricket score sunrisers hyderabad vs kings xi punjab- India TV Hindi
live cricket score sunrisers hyderabad vs kings xi punjab

सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 रनों से जीता मुकाबला। इस जीत के साथ ही हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम19.2 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबले को 13 रन से हार गई। हैदराबाद की ये लगातार दूसरी जीत है और इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने पंजाब से पिछली हार का बदला भी ले लिया।

  • 23:31- आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 15 रन चाहिए
  • 23:26- मुजीब उर रहमान ने राशिद के आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगाए
  • 23:23- किंग्स इलेवन पंजाब के 9 विकेट गिरे, अश्विन आउट
  • 23:22- अब हैदराबाद ने मैच में पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है
  • 23:20- किंग्स इलेवन पंजाब के आठ विकेट गिरे, बरिंदर श्रन आउट
  • 23:15- आखिरी 4 ओवरों में पंजाब को 36 रनों की जरूरत है
  • 23:13 पंजाब के हाथ से मैच खिसकता जा रहा है
  • 23:12- किंग्स इलेवन पंजाब के सात विकेट गिरे, टाय आउट
  • 23:06- हैदराबाद के गेंदबाज लगातार विकेट ले रहे हैं
  • 23:06- किंग्स इलेवन पंजाब के छह विकेट गिरे, मनोज तिवारी आउट
  • 23:05- अश्विन और मनोज तिवारी पर टीम को जिताने की जिम्मेदारी आ चुकी है
  • 22:59- शाकिब के ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर फिंच भी आउट
  • 22:58- हैदराबाद की टीम ने मैच में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है
  • 22:56- किंग्स इलेवन पंजाब का चार विकेट गिरे, नायर आउट
  • 22:54- मैच रोमांचक होता जा रहा है। हैदराबाद ने रनों पर अंकुश लगा रखा है।
  • 22:50- किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल आउट
  • 22:50- शाकिब ने मयंक अग्रवाल को आउट किया
  • 22:49- हैदराबाद के गेंदबाज अब कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं
  • 22:45- कौल ने कसा हुआ ओवर फेंका और सिर्फ 6 रन दिए।
  • 22:39- नायर और मयंक अग्रवाल के ऊपर टीम को जिताने की जिम्मेदारी आ चुकी है
  • 22:33- हैदराबाद की टीम मैच में वापसी कर रही है। थंपी ने गेल को अपनी ही गेंद पर कैच किया
  • 22:32- किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, गेल आउट
  • 22:27- किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा, राहुल आउट
  • 22:26- राशिद ने पांचवीं गेंद पर राहुल को आउट किया, हैदराबाद को पहली सफलता
  • 22:25- राशिद खान को गेंदबाजी में लाया गया है। हैदराबाद को विकेट की सख्त दरकार है।
  • 22:17- कौल के ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल ने चौका जड़ा। पांचवीं गेंद पर गेल का शानदार स्ट्रोक और गेंद एक बार फिर से बाउंड्री के बाहर। कौल के ओवर में कुल 9 रन।
  • 22:11- राहुल अपने खाथ खोलने की कोशिश कर रहे हैं
  • 22:07- राहुल ने नबी के ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी और पांचवीं पर चौका लगाया। नबी के ओवर में कुल 16 रन आए। 
  • 22:03- हैदराबाद के गेंदबाजों ने गेल, राहुल को बांध रखा है
  • 21:56- नबी के ओवर की दूसरी गेंद को गेल ने छह रनों के लिए भेजा
  • 21:54- पहला ओवर संदीप शर्मा लेकर आए। शर्मा ने कसा हुआ ओवर फेंका और सिर्फ 2 रन दिए।
  • 21:50- क्रिस गेल और के एल राहुल ओपनिंग में उतर चुके हैं
  • 21:48- दोनों टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं

सनराइज़र्स हैदराबाद 132/6 (20). यूसुफ नाबाद 21. अंकित राजपूत ने चार ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट लिए

  • 21:30- मनी, आउट...राजपूत ने किया बोल्ड, 54 रन बनाए. हैदराबाद 128/5
  • 21:22- हैदराबाद 18 ओवर के बाद 117/4. मनीष 48, यूसुफ पठान 17
  • 21:19- मनीष को मिला तीसरा जीवनदान. इस बार टाय की बॉलिंग पर मयंक अग्रवाल ने मिड विकेट पर कैच छोड़ा
  • 21:09- क्रीज़ पर मनीष के साथ यूसुफ पठान हैं जो बिग हिटिंग के लिए जाने जाते हैं
  • 21:07- मनीष ने खोले हाथ, अश्विन के ओवर में एक चौका और एक छक्का लागाय
  • 21:03- शाकिब आउट...मुजीब की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में मिड विकेट पर कैच हुए, 28 रन बनाए. हददराबाद 79/4
  • 20:57- चौका..शाकिब ने टाय की छोटी बॉल पर लॉंग लेग बाउंड्री पर जड़ा चौका. हैदराबाद को रनों की सख़्त ज़रुरत
  • 20:50- टाय कर रहे हैं 11वां ओवर. टाय ने दो कैच छोड़े हैं
  • 20:48- अश्विन विकेट के लिए लगातार बॉलिंग में परिवर्तन कर रहे हैं
  • 20:43- हैदराबाद 9 ओवर के बाद 54/3
  • 20:38- दूसरे छोर से भी स्पिन आक्रमण, तिवारी को लगाया
  • 20:34- कप्तान अश्विन खुद बॉलिंग करने आ गए हैं
  • 20:33- हैदराबाद 6 ओवर के बाद 37/3, पांडे 9, शाकिब 9
  • 20:30- शाकिब का फिर चौका
  • 20:29- शाकिब ने जीवनदान का फ़ायदा उठाते हुए जड़ा चौका
  • 20:28- शाकिब अल हसन को मिला जीवनदान, नो बॉल पर कैच हुए, सरां का पैर बॉलिंग क्रीज़ से बाहर था
  • 20:24- साहा आउट..राजपूत की बॉल पर खराब शॉट, सार्ट विकेट पर पकड़े गए, सिर्फ 6 रन बनाए हैदराबाद 27/3
  • 20:19- चौका मारने के बाद मनीष को मिला जीवनदान, अश्विन ने मीडऑफ से पीछे भागकर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन बॉल हाथ से छिटक गई
  • 20:18- चौका...सरां की ख़राब बॉल को मनीष ने मिड विकेट और फ़ाइन लेग के बीच से सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया
  • 20:16- हैदराबाद अब संकट में है, अंकित और सरां दोनो ही बहुत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. मनीष पांडे और साहा को अब पारी संभालनी पड़ेगी
  • 20:11- धवन आउट....गेंद टप्पा काने के बाद बाहर की तरफ निकली, धवन ने खेलने की कोशिश की लेकिन बैट का किनारा लेकर गेंद स्लिप पर गई जहां कउण नायर ने आगे छलांग लगाकर कैच लिया. धवन ने 11 रन बनाए. हैदराबाद 16/2
  • 20:10- साहा ने सरां की लेग स्टंप पर पड़ी गेंद को ग्लांस किया और चार रन
  • 20:07- दूसरे छोर से बरिंदर सरां कर रहे हैं ओवर
  • 20:04- विलियमसन आउट...राजपूत की बॉल की उछाल को समझ नहीं पाए और मिडऑफ़ पर आसान सा कैच दे बैठे. हैदराबाद 1/1
  • 20:03- शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन करेंगे सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत. गेंदबाज़ी की शुरुआत कर रहे हैं अंकित राजपूत
  • 20:01- भुवनेश्वर कुमार अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. वह इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं.

SRH

SRH

KXIP

KXIP

  • 19:40- सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, बासिल थंपी, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल
  • 19:39- किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, एरॉन फिंच, मनोज तिवारी, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, बरिंदर सरां, अंकित राजपूत और मुजीब उल रहमान

  • 19:34- पंजाब की टीम में दो परिवर्तन किए गए हैं. युवराज सिंह की जगह मनोज तिवारी आए हैं. दूसरी बड़ी बात ये है कि क्रिस गेल खेल रहे हैं. हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नही है.
  • 19:14- इसके पहले मोहाली में हैदराबाद को पंजाब के हाथों हार मिली थी. देखना ये है कि क्या हैदराबाद हार का बदला ले पाएगी? अगर पंजाब आज जीतती है तो एक बार फिर वह चेन्नई को पीछे धक्का देकर पाइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच जाएगी.

     

twitter:twitter.com/NewsX/status/989488848806686720}

अब से थोड़ी देर में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स XI पंजाब और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच IPL 2018 का 25वां मैच खेला जाएगा जिसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए लेकर आएंगे. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं.

बहरहाल, केन विलियमसन की अगुआई वाली हैदराबाद टीम शानदार फ़ॉर्म में चल रही है और उसने अब तक अपने 6 मैचों में से 4 जीते हैं और अंक तालिका में वह 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. दूसरी तरफ़ रविचंद्रन अश्विन की अगुआई वाली किंग्स XI पंजाब भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और वह छह में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चेन्नई के साथ टॉप पर है. आक्रामकता पंजाब की विशेषता जिसकी वजह से उसने विरोधी टीमों को ध्वस्त किया है. क्रिस गेल 23 अप्रेल को दिल्ली में दिल्ली के ख़िलाफ़ नही खेले थे लेकिन आज उनकी वापसी तय है. गेल ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं और अगर हैदराबाद उन्हे रोकने में नाकाम रही तो उसके लिए मुश्किल हो जाएगी. 

भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टेनलेक, सिद्धार्थ कौल, शाकिब अल हसन और संदीप शर्मा की मौजूदगी में सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है. हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम में भी अनुभव की कोई कमी नहीं है. टीम के पास ऋद्धिमान साहा, विलियमसन, शिखर धवन और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज हैं जबकि शाकिब, दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान टीम के बल्लेबाजी क्रम को गहराई देते हैं.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement