Friday, March 29, 2024
Advertisement

सुनील नरेन ने खेली IPL इतिहास की अपनी सबसे बड़ी पारी, कर डाली चौके-छक्कों की बरसात

सुनील नरेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और किंग्स इलेवन पंजाब की कमर तोड़कर रख दी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 12, 2018 17:29 IST
सुनील नरेन- India TV Hindi
सुनील नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन को तो वैसे सब उनकी गेंदबाजी के लिए जानते हैं। लेकिन समय-समय पर वो अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भी हर किसी का ध्यान खींचते हैं। नरेन ने आईपीएल इतिहास की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली। नरेन ने ये पारी आईपीएल 2018 के 44वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेली। नरेन ने महज 36 गेंदों में 75 रन ठोक डाले। नरेन के बल्ले से 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के निकले। यही नहीं, नरेन का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 208.33 का रहा। नरेन ने क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी औरर पंजाब के गेंदबाजों को अपने निशाने पर ले लिया। पंजाब के गेंदबाज नरेन के खिलाफ शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल भी कर रहे थे लेकिन इसके बाद भी नरेन लगातार गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजते रहे।

नरेन पर ना पंजाब के गेंदबाजों की शॉर्ट गेंदें असर डाल पा रही थीं और ना स्पिनर उनका कुछ बिगाड़ पा रहे थे। देखते ही नरेन ने पहले अपना अर्धशतक ठोका और इसके बाद भी वो रन बनाते रहे। आखिर में नरेन को एंड्र्यू टाय ने के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। नरेन के आउट होते ही पंजाब के गेंदबाजों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि नरेन के आईपीएल करियर का ये तीसरा अर्धशतक था। वहीं, आईपीएल 2018 का ये उनका दूसरा अर्धशतक है।

नरेन ने अब तक आईपीएल में 94 मैचों में 17.12 के औसत से 548 रन बनाए हैं। नरेन का स्ट्राइक रेट 161.17 का रहा है। इसके अलावा नरेन ने 108 विकेट भी चटकाए हैं। नरेन कोलकाता के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी का किरदार निभाते हैं और उनका चलना मतलब कोलकाता की जीत रहता है। आज भी करो या मरो के मुकाबले में नरेन ने शानदार पारी खेलकर कोलकाता के लिए विशाल स्कोर की नींव रख दी है। आज का मैच कोलकाता के लिए बहुत अहम है। अगर टीम जीत जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement