Friday, April 26, 2024
Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को आउट कर फाइनल का टिकट पा सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स

सनराइजर्स हैदराबाद के पास दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 25, 2018 16:14 IST
सनराइजर्स हैदराबाद- India TV Hindi
सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालीफायर में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हैदराबाद की टीम को पहले क्वालीफायर में बेहद नजदीकी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था और चेन्नई सुपर किंग्स के फैफ डू प्लेसी ने अकेले दम पर मैच हैदराबाद के जबड़े से छीन लिया था। अब हैदराबाद के पास फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका भी है। लेकिन टीम के लिए कोलकाता से पार पाना आसान नहीं होगा। कोलकाता की टीम अपने आखिरी चारों मैच जीती है और टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। लेकिन कोलकाता को फाइनल में पहुंचने के लिए हैदराबाद के 2 खिलाड़ियों से पार पाना होगा। अगर इन दोनों खिलाड़ियों को कोलकाता के गेंदबाज आउट नहीं कर पाते तो फिर कोलकाता फाइनल में पहुंचने से चूक सकती है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं ये दो खिलाड़ी।

केन विलियमसन: केन विलियमसन हैदराबाद की रीढ़ की हड्डी हैं। विलियमसन ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान खींचा है। विलियमसन को मजबूरी में कप्तान बनाया गया था लेकिन एक बार टीम की कमान मिलते ही उन्होंने अपने खेलने का तरीका ही बदल दिया। विलियमसन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और मैदान पर उतरते ही तेजी से रन बनाने लगते हैं। विलियमसन फिलहाल आईपीएल 2018 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विलियमसन के बल्ले से मौजूदा सीजन के 15 मैचों में 57.08 के औसत और 143.60 के स्ट्राइक रेट के साथ 685 रन बनाए हैं। विलियमसन के बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं।

शिखर धवन: शिखर धवन भी हैदराबाद के सबसे बड़े मैच विनर हैं। अगर धवन का बल्ला चल निकलता है तो फिर कोलकाता का फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। धवन को जल्द आउट करके ही कोलकाता की टीम राहत की सांस ले सकते हैं। धवन ने मौजूदा सीजन के 14 मैचों में 39.72 के औसत और 139.17 के स्ट्राइक रेट के साथ 437 रन बनाए हैं। धवन ने इस दौरान 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement