Friday, March 29, 2024
Advertisement

इन गुमनाम खिलाड़ियों ने मचाया IPL में गदर, टीम इंडिया के दरवाजे पर दी दस्तक

आईपीएल 11 में सबकी नजरे विराट कोहली...धोनी ...एबी ...और रोहित जैसे सितारो पर बनी हुई थी लेकिन पांच मैचों के बाद कुछ खिलाड़ी ऐसे भी सामने आए जिन्होंने बताया कि हम में भी है दम। कुछ ऐसे गुमनाम खिलाड़ी सामने आए है जो हो सकते है टीम इंडिया के भविष्य के सितारे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 23, 2018 20:52 IST
ऋषभ पंत, ईशान किशन और...- India TV Hindi
ऋषभ पंत, ईशान किशन और कृष्षप्पा गौतम

आईपीएल 11 में सबकी नजरे विराट कोहली...धोनी ...एबी ...और रोहित जैसे सितारो पर बनी हुई थी लेकिन पांच मैचों के बाद कुछ खिलाड़ी ऐसे भी सामने आए जिन्होंने बताया कि हम में भी है दम। कुछ ऐसे गुमनाम खिलाड़ी सामने आए है जो हो सकते है टीम इंडिया के भविष्य के सितारे।

कृष्णप्पा गौतम

इस आईपीएल से पहले गुमनाम गौतम जमकर हल्ला बोल रहे हैं। मुंबई इंडियंस की ताकतवर गेंदबाज़ी के सामने राजस्थान रॉयल्स के गौतम ने वो काम किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। कृष्णप्पा गौतम ने भारतीय 11 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के के साथ नाबाद 33 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट से जीत दिलाई। गौतम बल्लेबाज़ी में ही नहीं गेंदबाज़ी में भी बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को लगातार बौना दिखा रहे हैं। गौतम की ही तरह उन गुमनाम खिलाड़ियों की कमी नहीं जिनकी क्षमता को फैन और क्रिकेट के जानकार भूल चुके थे।

पंत का पुर्नजन्म ?
ऋषभ पंत दिल्ली के इस बल्लेबाज़ के लिए ये आईपीएल पुरानी गलतियों के सबक के तौर पर देखा जा सकता है। पंत के शॉट्स की गूंज खुद विराट ने भी करीब से सुनी जब उनके छक्के बैंगलोर के गेंदबाज़ों के हालत पतली कर रहे थे। ऋषभ पंत अब तक इस आईपीएल में खेले 5 मैचों में 176.98 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बना चुके हैं।

ईशान में है दम !

ईशान किशन भी अपनी प्रतिभा का सबूत बार-बार लगातार दे रहे हैं। बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों वाली मुंबई इंडियंस की बैटिंग लाइनअप में ईशान की अलग पहचान बन गई है। जिस टीम में रोहित-पोलार्ड जैसे बल्लेबाज़ खेलते हैं वहां ईशान को नंबर-3 पर भेजा जा रहा है। ऊपर से विकेटकीपिंग की उनकी काबिलियत इस बल्लेबाज़ को और भी ज्यादा ताकतवर बनाती है। ईशान इस आईपीएल में खेले 5 मैचों में 145.19 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बना चुके हैं। 

ईशान-ऋषभ और गौतम अपनी-अपनी टीमों के मुख्य हथियार बन गए हैं और ये बात ना सिर्फ उनकी फ्रेंचाइजी के लिए बल्कि हिंदुस्तान की क्रिकेट के लिए भी किसी खुशखबरी से कम नहीं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement