Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Delhi Daredevils vs Kings XI Punjab: रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 रन से हराया

VIVO IPL 2018, Delhi Daredevils vs Kings XI Punjab Cricket live Streaming and TV Telecast Online (आईपीएल 2018 लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग): मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, Star Sports HD, Star Sports हिंदी और Star Sports अंग्रेजी पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 23, 2018 23:53 IST
...- India TV Hindi
किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 रन से जीता मैच

गेंदबाजों ने दिल्ली डेयरडेविल्स के आईपीएल के 11वें संस्करण में पहले घरेलू मैच में जीत की नींव रख दी थी, लेकिन बल्लेबाजों ने उसे बेहद निराश किया और सोमवार को उसे फिरोज शाह कोटला मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब ने चार रनों से हरा दिया। दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने पंजाब को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रनों पर ही रोक दिया। लग रहा था दिल्ली आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लेगी और अपने घरेलू अभियान की शुरूआत जीत के साथ करेगी, लेकिन हुआ इससे उल्टा। दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। 

श्रेयस अय्यर (57) और राहुल तेवतिया (24) ने छठे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाने के लिए बेहद संघर्ष किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। अय्यर ने 45 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। आखिरी ओवर में दिल्ली को 17 रनों की दरकार थी। अय्यर ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। आखिरी गेंद पर दिल्ली को पांच रनों की जरूरत थी। अय्यर ने कोशिश तो पूरी की, लेकिन उनका शॉट सीधे एरॉन फिंच के हाथों में गया ओर दिल्ली मैच हार गई। 

इस जीत के बाद पंजाब अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है। 144 रनों से आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पदार्पण कर रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अच्छी शुरूआत दी। उन्होंने तेजी से 10 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए। इससे आगे वो जा पाते उससे पहले ही अंकित राजपूत ने उन्हें बोल्ड कर दिया। 

.यहां से दिल्ली संभल नहीं पाई और लगातार विकेट खोने लगी। गौतम गंभीर (4), ग्लेन मैक्सवेल (12), ऋषभ पंत (4), डेनियल क्रिस्टियन (6) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए। दिल्ली ने 76 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। यहां से अय्यर और तेवतिया ने संघर्ष किया और टीम के जीत के करीब ले जाने लगे। 123 के कुल स्कोर पर तेवतिया को एंड्रयू टाई ने पवेलियन भेज दिया। यहां से पंजाब एक बार फिर मैच में आ गई थी। अंत में अय्यर का संघर्ष जाया गया और दिल्ली अपने घर में खेल रहे पहले मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी। 

इससे पहले, अपना पहला मैच खेल रहे इंग्लैंड के लियाम प्लंकट की अगुआई में दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने पंजाब को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रनों पर ही रोक दिया। 

प्लंकट ने अपने पदापर्ण मैच में चार ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा ट्रैंट बाउल्ट ने तीन ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट लिए। आवेश खान को भी दो सफलताएं मिलीं। क्रिस्टियन ने तीन ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया। 

पंजाब अच्छी शुरूआत से महरूम रही और दूसरे ओवर में ही आवेश की गेंद को मारने के प्रयास में एरॉन फिंच, श्रेयस अय्यर के हाथों शॉर्ट कवर पर लपके गए। 

राहलु ने मंयक के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों तेजी से रन बना रहे थे। दोनों ने तीसरे ओवर में बाउल्ट पर 14 रन लिए। इस आक्रामक रवैये को राहुल ज्यादा देर कायम नहीं रख पाए और पांचवें ओवर में दूसरी गेंद पर अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे प्लंकट की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर आवेश द्वारा लपके गए। राहुल ने 23 रन बनाए।

मयंक भी अपनी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। वो प्लंकट की गेंद पर 60 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए। मयंक ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए। युवराज सिंह सिर्फ 14 रनों का योगदान दिया। डेविड मिलर को दो बार जीवनदान मिला। एक बार मैक्सवेल ने छह के निजी स्कोर पर उनका कैच टपकाया तो दूसरी बार अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे युवा पृथ्वी शॉ ने उन्हें 10 के निजी स्कोर पर एक और मौका दिया। 

करूण नायर अच्छी लय में दिख रहे थे और अंत में उनसे पंजाब को बड़े शॉट्स की उम्मीदें थीं। 17वें ओवर में प्लंकट ने छोर बदला और नायर उनकी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के प्रयास में बाउंड्री पर अय्यर के हाथों लपके गए। 

मिलर जीवनदानों का फायदा नहीं उठा पाए और क्रिस्टियन की गेंद पर आखिरकार प्लंकट ने उनका कैच लपक लिया। मिलर ने 26 रन बनाए। 

अंत में दिल्ली के गेंदबाजों ने पंजाब के निचले क्रम को बड़े शॉट्स नहीं लगाने दिए। 

  • 23:34 IST किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 रन से जीता मैच... 
  • 23:26 IST 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर लियाम प्लेंकट ने कैच थमा दिया... दिल्ली को लगा 7वां झटका
  • 23:22 IST दिल्ली को लगा छठा झटका, तेवतिया 21 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट
  • 23:11 IST दिल्ली के 100 रन पूरे... 15 रन आए 17वें ओवर से...दिल्ली के लिहाज से अच्छा साबित हुआ ये ओवर
  • 23:03 IST दिल्ली को 36 गेंदों में 56 रन चाहिए जीत के लिए
  • 23:00 IST श्रयस को तेवतिया के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी करनी होगी...
  • 22:52 IST आधी टीम वापस डग आउट लौट चुकी है... बरिंदर सरन डाल रहे हैं 13वां ओवर
  • 22:51 IST  दिल्ली को लगा 5वां झटका, डेनियल आउट
  • 22:46 IST 4 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद दिल्ली पर दबाव बढ़ गया है
  • 22:40 IST डेनियल आए हैं नए बल्लेबाज
  • 22:35 IST कैरम बॉल पर विकेट मिला मुजीब को... ऋषभ पंत आउट हुए बड़ा झटका लगा दिल्ली को
  • 22:30 IST 7 ओवर के बाद दिल्ली 56/3... दिल्ली को यहां से मैच निकालना है तो श्रेयस और पंत को जमना होगा
  • 22:25 IST ऋषभ पंत आए हैं... 158 की स्ट्राइक रेट है इनकी
  • 22:24 IST दिल्ली को लगा तीसरा झटका, गंभीर आउट
  • 22:21 IST श्रेयस अय्यर आए हैं नए बल्लेबाज...130 का स्ट्राइक है
  • 22:19 IST टाइम नहीं कर पाए मैक्सवेल गेंद को ठीक से...मैक्सवेल अंकित राजपूत की गेंद पर कैच आउट हुए...12 रनों का योगदान दिया
  • 22:15 IST 39/1... 4 ओवर बाद दिल्ली डेयरडेविल्स
  • 22:09 IST ग्लैन मैक्सवेल आए हैं नए बल्लेबाज... आते ही उन्होंने चौका जड़ा
  • 22:08 IST दिल्ली को लगा पहला झटका, पृथ्वी शॉ आउट, उन्होंने 10 गेंदों में 22 रन बनाए
  • 22:06 IST किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस सीजन में 1 अर्धशतक जड़ चुके हैं गंभीर
  • 22:01 IST बरिंदर सरन आए हैं गेंदबाजी के लिए पृथ्वी शॉ ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा... दूसरी गेंद में फिर चौका...तीसरी गेंद पर 3 रन आए...18 रन आए इस ओवर से
  • 21:55 IST पहला ओवर डाल रहे हैं अंकित राजपूत... पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने जड़ा चौका...पहले ओवर से 6 रन आए
  • 21:41- पंजाब ने 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए
  • 21:40- बोल्ट को मिला एक और विकेट, टाय को किया बोल्ड
  • 21:36- बोल्ट को मिली पहली सफलता, अश्विन को किया आउट, 6 रन बनाए, पंजाब 140/7
  • 21:26- मिलर आउट...क्रिश्टियन की बॉल पर प्लंकेट ने पकड़ा कैच, 26 रन बनाए, पंजाब 127/6
  • 21:20- करुण नायर आउट...प्लंकेट की बॉल पर हुए कैच, स्लो गेंद को भांप नही पाए और लॉंगऑन पर पकड़े गए. 34 रन बनाए. प्लंकेट तीन विकेट ले चुके हैं. पंजाब 116/5

  • 21:15- नायर ने लगाया चौका, मिश्रा का महंगा ओवर, 16 रन दिए
  • 21:14- छक्का....दो जीवनदान के बाद मिलर ने लॉंगऑन पर ठोका छक्का
  • 21:12- मिलर को फिर मिला जीवनदान, इस बार मिश्रा की गेंद पर पृथ्वी शा ने छोड़ा कैच
  • 21:11- पंजाब 15 ओवर के बाद 100/4, नायर 29, मिलर 10
  • 21:09- मिलर को मिला जीवनदान, मैक्सवेल से कवर्स पर आसान सा कैच छूटा
  • 21:08- तेवतिया को लगाया गया आक्रमण पर, वो भी स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं.
  • 21:02- डेविड मिलर हैं नये बल्लेबाज़. आवेश ने पहली ही बॉल किया बीट. आवेश के पास रफ़्तार है
  • 21:00- युवराज आउट....आवेश को मिली दूसरी सफलता, विकेट के पीछे करवाया कैच. 14 रन बनाए. पंजाब 85/4
  • 20:57- बहुत देर के बाद मिला चौका, नायर ने आवेश के दूसरे स्पैल की पहली गेंद पर कवर्स की तरफ लगाई बाउंड्री
  • 20:53- दिल्ली के लिए दोनों स्पिनरों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की है. दो ओवर में सिर्फ 9 रन दिए हैं.
  • 20:51- दूसरे छोर से भी स्पिन आक्रमण, मैक्सेवेल कर रहे हैं बॉलिंग
  • 20:49- पंजाब 10 ओवर के बाद 68/3. नायर 16, युवराज 5
  • 20:46- गंभीर ने अब अमित मिश्रा को लगाया आक्रमण पर
  • 20:39- प्लंकेट का शानदार ओवर समाप्त, सिर्फ दो रन दिए और एक विकेट लिया. मयंक के आउट होने के बाद युवराज सिंह आए हैं क्रीज़ पर
  • 20:37- मयंक आउट....प्लंकेट ने दिलाई दिल्ली को तीसरी सफलता, मयंक बैकफुट पर गए और बॉल लो रह गई, 21 रन बनाए. पंजाब 60/3
  • 20:33- क्रिश्टियन कर रहे हैं बॉलिंग. 7 रन दिए जिसमें एक चौका भी शामिल है

  • 20:31- पंजाब 6 ओवर के बाद 51/2. मयंक 19, नायर 6
  • 20:26- करुण नायर ने आवेश की ओवर पिच बॉल पर कवर्स पर लगाया चौका
  • 20:23- राहुल आउट....प्लंकेट की धीमी बॉल पर चकमा का गए और स्कूप करने के चक्कर में फाइन लेग पर पकड़े गए, आवेश ने शानदार कैच पकड़ा. राहुल ने 23 रन बनाए. पंजाब 42/2
  • 20:17- मयंक ने भी लगाया चौका, छोटी बॉल थी और मयंक ने कवर्स पर पंच कर दिया
  • 20:16- छक्का...राहुल ने आवेश की बॉल पर फ़ाइन लेग पर ठोका छक्का
  • 20:14- अबकी बार राहुल ने जड़ा चौका, ऑफ़ साइड पर फ़ील्डरों के ऊपर से गेंद को पहुंचाया सीमा पार
  • 20:12- मयंक ने बोल्ट के दूसरे ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर जड़े दो चौके
  • 20:07- एरॉन फ़िंच आउट...आवेश की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिडऑफ़ पर कैच आउट, 2 रन बनाए. पंजाब 6/1
  • 20:05- युवा गेंदबाज़ आवेश ख़ान दूसरे छोर से बॉलिंग कर रहे हैं. 
  • 20:04- बोल्ट का अच्छा ओवर, सिर्फ़ 5 रन दिए. फ़िच और राहुल पहली बार पंजाब के लिए ओपन कर रहे हैं
  • 20:01- फ़िंच और राहुल कर रहे हैं पारी की शरुआत. बोल्ट कर रहे हैं पहला ओवर
  • 19:57- दोनों अंपायर मैदान में उतर चुके हैं.
  • 19:43-पंजाब- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, बरिनन्दर शरण, एंड्रू टाय, मुजीब उर रहमान.
  • 19:4- दिल्ली- गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, डैन क्रिस्टियन, लियाम प्लंकेट, पृथ्वी शॉ, आवेश ख़ान  
  • 19:33- पंजाब ने इस मैच में तूफ़ानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल को आराम दिया है.
  • 19:3- फ़ीरोज़शाह कोटला में IPL में 9 में से 5 मैच दिल्ली और 4 मैच पंजाब ने जीते हैं.
  • 19:29- दिल्ली को बेशक घरेलू दर्शकों का समर्थन मिले, लेकिन पंजाब की टीम जिस शानदार फॉर्म में चल रही है, उसे देखते हुए पंजाब को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. गेल तीन मैचों में 229 और लोकेश राहुल पांच मैचों में 213 रन बना चुके हैं. गेंदबाजी में कप्तान रविचंद्रन अश्विन पांच और एंड्रयू टाई अब तक सात विकेट ले चुके हैं. 
  • 19:28- पंजाब पांच मैचों में से चार मैच जीतकर तालिका में शीर्ष पर है. इस लीग में पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली को छह विकेट से हराया था और वह एक बार फिर उसी प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेगी.

नई दिल्ली:IPL 2018, Delhi Daredevils vs Kings XI Punjab Cricket Streaming Online इंडियन प्रीमियर लीग-2018 में पांच मैच में से चार हारकर अंक तालिका में सबसे नीच के पायदान पर विराजमान दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आज होने वाले मैच में एक बड़ी जीत की दरकार होगी हालंकि पंजाब को हराना आसान नहीं होगा. दिल्ली के अब तक पांच मैचों में दो ही अंक हैं और वह तालिका में सबसे नीचे है. उसे पिछले लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. शनिवार को उसे रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों छह विकेट से मात खानी पड़ी थी.दूसरी तरफ पंजाब पांच मैचों में से चार मैच जीतकर तालिका में चेन्नई सुप किंग्स के साथ शीर्ष पर है. इस लीग में पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली को छह विकेट से हराया था और वह एक बार फिर उसी प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखना चाहेगा.

कहां खेला जाएगा दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम किंग्स XI पंजाब का मैच

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला फिरोजशाह कोटला, दिल्ली में खेला जाएगा

कितने बजे से शुरू होगा दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम किंग्स XI पंजाब का मैच

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा

कहां होगा दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम किंग्स XI पंजाब के मैच का लाइव टेलिकास्ट

दर्शक इस मैच का लुत्फ स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनलों पर उठा सकते हैं

लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं

लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार का सहारा ले सकते हैं। हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी।

दिल्ली- गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, डेनियल क्रिस्टियन, जैसन राय, नमन ओझा, पृथ्वी शाह, गुरकीरत सिंह मान, अवेश खान, अभिषेक शर्मा, जयंत यादव, हर्षल पटेल, मंजोत कालड़ा, संदीप लामीछाने, सायन घोष। 

पंजाब- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करूण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोयनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मनोज तिवारी, मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिनन्दर शरण, एंड्र टाई, अक्षदीप नाथ, प्रदीप साहू, मयंक डागर, मंजूर दार.

हिंदी में मैच की ताजा अपडेट पाने के लिए आप khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement