
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रनों से हरा दिया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था। दिल्ली इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 14.2 ओवरों में 129 रनों पर सिमट गई।
दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 47 रन ग्लैन मैक्सवेल ने बनाए जिसके लिए उन्होंने 22 गेंदें खेलीं और तीन चौके तथा चार छक्के लगाए। वहीं ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मद से 43 रनों की पारी खेली। कोलकाता के लिए कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने तीन-तीन विकेट लिए। पीयूष चावला, आंद्रे रसैल, शिवम मावी और टॉम कुरैन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 35 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसैल ने तूफानी अंदाज में 12 गेंदों में 41 रन बनाए जिसमें छह शानदार छक्के शामिल हैं।
एक समय कोलकाता इतने बड़े स्कोर की तरफ जाती नहीं दिख रही थी, लेकिन रसैल और राणा ने उसे निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 200 रनों तक पहुंचा दिया। दिल्ली के लिए राहुल तेवतिया ने तीन विकेट लिए। यह तीनों विकेट उन्होंने आखिरी ओवर में लिए। ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मौरिस को दो-दो सफलता मिलीं। शाहबाज नदीम के हिस्से एक विकेट आया।
The @KKRiders beat #DD by 71 runs to register their second win of the season so far.#KKRvDD #VIVOIPL pic.twitter.com/r0JeW0QN19
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2018
- 23:19 IST दिल्ली ऑल आउट हुई और केकेआर ने अपने घर में 71 रन से जीता मुकाबला
- 23:17 IST मोहम्मद शमी आउट...दिल्ली का नौवां विकेट गिरा... मैक्सवेल के आउट होने के बाद विकेटों का पलझड़
- 23:13 IST 13 ओवर के बाद 128/8
The spin magician strikes twice in one over to surpass the 100-wicket mark in #VIVOIPL pic.twitter.com/OTN76IhXcK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2018- 23:09 IST दिल्ली को लगा 8वां झटका... विजय शंकर भी चलते बने... बड़ी हार की ओर बढ़ रही है दिल्ली
Match 13. 11.3: WICKET! C Morris (2) is out, b Sunil Narine, 116/7 https://t.co/IwH2yc0c51 #KKRvDD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2018- 23:04 IST क्रिस मॉरिस आए हैं नए बल्लेबाज... दिल्ली को लगा 7वां झटका...आते ही चलते बने मॉरिस...नरेन ने किया बोल्ड
- 23:02 IST मैक्सवेल ने कुलदीप को 10वें ओवर में लगातार दो छक्के जड़े और अगली ही गेंद पर कैच थमा बैठे उथप्पा को
- 22:59 IST विजय शंकर आए हैं नए बल्लेबाज
- 22:57 IST राहुल तेवतिया 1 रन बानकर आउट... दिल्ली को लगा 5वां झटका
- 22:49 IST ऋषभ 43 रन बनाकर आउट...तेवतिया आए हैं नए बल्लेबाज
- 22:43 IST मैक्सवेल और पंत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
- 22:41 IST टॉम करन आए हैं नए बल्लेबाज... पंत ने स्वागत किया चौके के साथ
Match 13. 6.2: P Chawla to R Pant, 4 runs, 66/3 https://t.co/IwH2yc0c51 #KKRvDD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2018- 22:34 IST 6 ओवर बाद 55 रन बना चुकी है दिल्ली... 7वें ओवर में 13 रन आए
- 22:28 IST मैक्सवेल और ऋषभ को टिककर खेलना होगा...अगर दिल्ली को मैच में बने रहना है तो
- 22:21 IST ग्लैन मैक्सवेल आए हैं नए बल्लेबाज... ऋषभ पंत बड़े शाट्स खेलकर कुछ दबाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं
- 22:18 IST शिवम मावी ने किया गौतम गंभीर को बोल्ड... 8 रन बनाकर आउट... दिल्ली को लगा तीसरा झटका
- 22:03 IST श्रेयस अय्यर आए हैं नए बल्लेबाज... दिल्ली को लगा दूसरा झटका... श्रेयस अय्यर 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट...दूसरे ओवर में आंद्रे रसल ने दिलाई दूसरी सफलता
- 22:02 IST दिल्ली को लगा पहला झटका, रॉय आउट... जबरदस्त स्टंपिंग का कार्तिक ने
- 21:58 IST गौतम गंभीर और जेस राय क्रीज पर...पीयूष चावला डाल रहे हैं पहला ओवर...पहली गेंद पर 1 रन आया
- 21:46- कोलकता नाइट राइडर्स 200/9 (20 ओवर)
- 21:44- पीयूष चावला और करन को तेवतिया ने किया आउट. एक ही ओवर में 1 रन देकर तीन विकेट लिए
- 21:42- गिल आउट...तेवतिया ने कैच करवाया. कोलकता 200/7
- 21:37- राणा आउट, मॉरिस की गेंद पर गंभीर ने पकड़ा कैच, 35 गेंदों पर 59 रन बनाए. कोलकता 196/6
- 21:35- राणा का फिर चौका, इस बार मॉरिस की गेंद पर जड़ा चौका
- 21:32- राणा ने लगाया चौका....बोल्ट की बॉल पर बैट का मुंह खोला और स्लिप और गली के बीच से चौका
- 21:30- रसल आउट...बोल्ट ने अपने ओवर की पहली बी बॉस पर किया बोल्ड..रसल ने 11 गेंदों पर बनाए 41 रन. कोलकता 178/5
- 21:26- फिर छक्का..रसल रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, सिर्फ छक्कों और चौकों में बात कर रहे हैंं. 11 गेंदों पर 41 रन बना चुके हैं.
- 21:25 :छक्का...रसल का कहर जारी, शमी को लगाया फिर छक्का.
- 21:22- रसल ने फिर शमी पर लगाया पाइट और कवर्स के बीच से छक्का
- 21:18- रसल 5 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर 21 रन बनाकर एकल रहे हैं
- 21:15- राणा ने भी मॉरिस की पहली ही गेंद पर लगाया चौका...25 बॉल पर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 21:14- एक और छक्का...रसल ने शमी की गेंद पर फिर ठोका छक्का
- 20:13- रसल का छक्का...ख़तरनाक बल्लेबाज़ है अगर टिक गए तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.
यहां देखें आईपीएल 2018 कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबले का लाइव कवरेज
- 21:08- छक्का....राणा ने मॉरिस को लॉंगऑन पर जड़ा छक्का
- 21:06- कार्तिक आउट...फिर मिडविकेट पर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन इस बार पकड़े गए. कार्तिक ने 19 रन बनाए. कोलकता 117/4
- 21:05- फिर चौका, कार्तिक ने माॉरिस की दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए
- 21:04- चौका....लेग स्टंप की गेंद को मिडविकेट सीमा रेखा के पार पहुंचाया कार्तिक ने
- 21:03- क्रिस मॉरिस को वापस आक्रमण पर लगाया
- 20:58- कार्तिक आउट...शमी की बॉल पर lbw लेकिन कार्तिक ने DRS लिया और बच गए. बॉल पहले बैट पर लगी थी
- 20:54- कप्तान दिनेश कार्तिक आए हैं बैटिंग करने, उन पर बड़ी ज़िम्मेदारी है. दूसरी तरफ राणा अच्छी बैटिंग कर रहे हैं.
- 20:49- लिन आउट....शमी की बॉल पर बाउंड्री पर जेसन रॉय का कमाल का कैच...31 रन बनाए. कोलकता 89/3
- 20:47- शमी को लगाया गया आक्रमण पर
- 20:46- कोलकता 10 ओवर के बाद 85/2. लिन 28, राणा 21
- 20:38- उथप्पा के आउट होने के बाद लिन का साथ देने आए हैं नीतीश राणा
- 20:32- उथप्पा आउट..नदीम की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए....19 गेंदों पर 39 रन बनाए. कोलकता 62/2
- 20:25- उथप्पा ने नदीम को बनाया टारगेट, दो छक्के और एक चौका लगाया.
- 20:24- बोल्ट के पिछले ओवर में लिन ने दो और उथप्पा ने एक चौकै लगाया
- 20:23- KKR 5 ओवर के बाद 32/1. nfv 23, उथप्पा 8
- रॉबिन उथप्पा हैं नये बल्लेबाज़. बोल्ट की बॉलिंग जारी, दो ओवर में 5 रन देकर एक विकेट भी लिया है.
- 20:17- लिन ने लगाया चौका...बॉल थोड़ी पीछे थी और लिन ने कवर्स और पाइंट के बीच से चौका लगा दिया
- 20:16- बॉलिंग में परिवर्तन, शदाब नदीम को लगाया गया
- 20:12- सुनील नारायण आउट...सुनील ने छोटी बॉल को गाइड करने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके बैट से लगकर विकेकीपर पंत के दस्ताने से लगकर स्लिप की तरफ गई जहां मैक्सवेल ने कैच पकड़ लिया. नारायण ने 1 रन बनाया. कोलकता 7/1
- 20:09- लेन बॉल को टाइम नहीं कर पा रहे हैं. झुंझलाकर वह बड़े शॉट केलने की कोशिश कर रहे हैं और कई बार आउट होते बचे
- 20:06- लेन ने आख़िरकार मॉरिस की चौथी बॉल पर छक्का लगाकर अपना खता खोला
- 20:05- दूसरे छोर से क्रिस मॉरिस गेंदबाज़ी कर रहे हैं और पहली ही बॉल पर सुनील ने 1 रन लेकर खाता खोला
- 20:03- बोल्ट का शानदार ओवर, मैडन ओवर किया. दिल्ली के लिए इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी.
- 20:02- बोल्ट ने लगातार 4 डॉट गेंदे डालीं. उनकी बॉलिंग में स्विंग है.
- 19:59- क्रिस लेन करेंगे पहली बल का सामना. बलो्ट दिल्ली के लिए डाल रहे हैं पहला ओवर
- 19:56- इस मैच में भी सुनील नारायण क्रिस लेन के साथ पारी की सुरुआत करेंगे. देखना है कि वह कोलकता को तुफ़ानी शुरुआत दिलवा सकते हैं या नहीं.
- 19:52
The two teams are all geared up for their game tonight at the Eden Gardens#KKRvDD #VIVOIPL pic.twitter.com/MBvbspvTSf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2018 - 19:39-
The air smells familiar, faces look friendly, from ‘Gauti paaji’ all of a sudden I’ve become ‘Gautam Da’.....am I at my erstwhile home? @DelhiDaredevils @ipl @bcci #DilDilli #Dhadkega pic.twitter.com/WiAvZaYeEe
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 16, 2018 - 19:38- दिल्ली: जेसन रॉय, गौतम गंभीर, रिषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, अय्यर, वी. शंकर, क्रिस मॉरिस, तेवातिया, नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट
- 19:35- कोलकता: उथप्पा, क्रिस लेन, नीतीश राणा, सुनील नारायण, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, शुभमन गिल, शिवम मावी, टीके कुर्रन, पियूष चावला, कुलदीप यादव
- 19:30- दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
- 19:22- लीग में अपना खाता खोल चुकी है दिल्ली का आत्मविश्वास बड़ा हुआ है. दिल्ली के बल्लेबाज फॉर्म में आ गए हैं लेकिन उसकी गेंदबाजी अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई है.
- 19:18- कोलकाता के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली के ओपनर जेसन रॉय को रोकने की होगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 53 गेंदों पर 91 रन की नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को लीग में पहली जीत दिलाई थी.
- 19:17 -
Master of Mystery 😎
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 16, 2018
Put on the breaks and scalp those wickets. @SunilPNarine74 has done the same against Delhi Daredevils. Fans would be hoping for a repeat show#KKRvDD #KKRHaiTaiyaar #MatterOfFact pic.twitter.com/vy2NKgTonO
लगातार दो हार झेल चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने लीग के 11वें संस्करण में आज अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स से पार पाने की चुनौती होगी। क्या आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं? हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. बता दें कि गंभीर ने कोलकाता को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था और लेकिन इस बार लीग के 11वें संस्करण में वह दिल्ली के कप्तान हैं.