Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IPL 2018 KXIP VS CSK: रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई को 4 रन से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को चार रन से शिकस्त दी।

Shradha Bagdwal Reported by: Shradha Bagdwal
Updated on: April 15, 2018 23:59 IST
अश्विन और धोनी- India TV Hindi
अश्विन और धोनी

अपने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (79) की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को खेले गए अपने तीसरे मैच में चार रनों से हार गई। किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई को अपने घर में इस संस्करण में हार का पहला स्वाद चखाया। चेन्नई ने अब तक अपने दोनों मैच जीते थे, लेकिन तीसरे मैच में उसे हार मिली है। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने सात विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन बनाए, जिसे चेन्नई हासिल नहीं कर पाई और 193 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (11) और मुरली विजय (12) टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए। चेन्नई का पहला विकेट 17 के ही कुल स्कोर पर गिरा। वॉटसन को मोहित शर्मा ने बरिंदर सरन के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।

इसके बाद एंड्रयू टाए ने विजय को पिच पर टिकने का मौका नहीं दिया। वह भी बरिंदर के हाथों लपके गए। विजय के पवेलियन लौटने के बाद टीम की पारी संभालने उतरे सैम बिलिंग्स (9) औ? अंबाती रायडू (49) ने तीसरे विकेट के लिए 17 ही रन जोड़े थे कि यहां पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बिलिंग्स को पगबाधा आउट कर चेन्नई को तीसरा झटका दिया। 

आईपीएल के इस संस्करण में अब तक खेले गए अपने दोनों मैच जीतने वाली चेन्नई पर पहली हार का साया मंडरा रहा था। यहां कप्तान धौनी ने अंबाती के साथ 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को 100 के आंकड़े के पार पहुंचाया। दोनो ने अच्छी लय हासिल कर ली थी, लेकिन यहां अश्विन एक बार फिर चेन्नई की परेशानी बनकर खड़े हो गए।

अश्विन ने 113 के कुलयोग पर अंबाती को रन आउट कर पवेलियन भेज दिया। वह अपना अर्धशतक पूरा करने से केवल एक रन दूर रह गए। उन्होंने 35 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। एक बार फिर चेन्नई पर दबाव बन गया। उसे जीत के लिए अब भी 85 रनों की जरूरत थी और टीम के पास केवल 36 गेंदें बाकी थी। 

अंबाती के पवेलियन लौटने के बाद रवींद्र जड़ेजा (19) धौनी के साथ पिच पर टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरे। जड़ेजा अपने बल्ले से रन नहीं निकाल पा रहे थे और ऐसे में चेन्नई हार का मुहाने पर आ खड़ी थी। उसके पास 24 गेंदें बाकी थी और उसे अब भी जीत के लिए 67 रनों की जरुरत थी। ऐसे में दोनों बल्लेबाजों को एक चौके और छक्के लगाने जरूरी थे। 

चेन्नई को यहां एंड्रयू ने एक और झटका दिया। उन्होंने जड़ेजा को अश्विन के हाथों कैच आउट कर पांचवां विकेट गिराया। यहां से चेन्नई के लिए टीम में वापसी नामुमकिन थी और इस कारण उसे चार रनों से हार का सामन करना पड़ा। चेन्नई की टीम 193 रन ही बना पाई। 

इससे पहले, विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (63) के बेहतरीन अर्धशतक और लोकेश राहुल (37) तथा मयंक अग्रवाल (30) की उपयोगी पारियों की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सात विकेट पर 197 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। 

इस पारी में चेन्नई की तरफ से ताहिर ने 34 रन पर दो विकेट, ठाकुर ने 33 रन पर दो विकेट, हरभजन सिंह ने 41 रन पर एक विकेट, शेन वाटसन ने 15 रन पर एक विकेट और ब्रावो ने 37 रन पर एक विकेट हासिल किया।

  • 23:43 IST पंजाब ने चेन्नई को 4 रन से हराया
  • 23:41 IST आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 17 रन चाहिए
  • 23:30 IST 17वें ओवर की चौथी गेंद पर धोनी ने जड़ा छक्का... 19 रन आए इस ओवर से
  • धोनी का कैच छूटाअहम समय में... 31 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं... 16 गेंदों में 50 रन चाहिए
  • 23:21 IST ये ओवर तय कर देगा चेन्नई की हार या जीत... 17वां ओवर खेला जा रहा है... 12 रन आए इस ओवर से... लेकिन अभी भी 55 रन चाहिए 18 गेंदों पर
  • 23:17 IST 16 ओवर बाद चेन्नई ने बनाए 131/4
  • 23:09 IST 36 गेंदों में 85 रन चाहिए चेन्नई को
  • 23:06 IST अंबाती रायडू आउट... अर्धशतक से 1 रन से चूके... अश्विन ने किया डायरेक्ट थ्रो
  • 22:04 IST दूसरी गेंद को रायडू ने 6 रनों के लिए भेजा
  • 22:03 IST बरिंदर श्रन को गेंदबाजी में लाया गया
  • 23:03 IST अश्विन के ओवर में सिर्फ 6 रन आए
  • 23:01 IST चेन्नई के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने होंगे
  • 23:00 IST अश्विन गेंदबाजी कराते हुए
  • 22:53 IST 51 गेंदों में 100 रन चाहिए चेन्नई को यानि 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करनी होगी
  • 22:52 IST मुजीब के सामने सिर्फ सिंगल निकाल रहे हैं धोनी... बड़े शाट्स की तरफ नहीं देख रहे
  • 22:43 IST 11 ओवर मेंं अब रन चाहिए 115
  • 22:23 IST अश्विन ने दिया चेन्नई को तीसरा झटका... धोनी और रायडू क्रीज पर मौजूद
  • 22:25 IST मुजीब डाल रहे हैं छठा ओवर... सिर्फ 7 रन दिए
  • 22:18 IST चेन्नई को लगा दूसरा झटका... टाय की गेंद पर कैच थमा बैठे सरन को... विजय ने 12 रन बनाए
  • 22:14 IST मोहित शर्मा गेंदबाजी जारी रखते हुए
  • 22:12 IST विजय ने आखिरी गेंद को 6 रनों के लिए भेजा
  • 22:10 IST तीसरी गेंद को अंबाती रायडू ने बाउंड्री के बाहर भेजा
  • 22:09 IST बरिंदर गेंदबाजी जारी रखते हुए
  • 22:06 IST मोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर वॉटसन को आउट किया
  • 22:04 IST वॉटसन ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार चौके जड़े
  • 22:00 IST बरिंदर सरन के पहले ओवर में कुल 9 रन आए
  • 21:57 IST चेन्नई की पारी का आगाज हो चुका है, वॉटसन, विजय पारी का आगाज करते हुए
  • 21:36 IST आखिरी ओवर डाल रहे हैं ब्रावो... चौथी गेंद पर ब्रावो को भेजा वापस... आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन दिए
  • 21:32 IST चेन्नई को लगा छठा झटका... अश्विन आउट...11 गेंदों में 14 रन बनाए...शार्दुल ने धोनी के हाथों कैच करवाया
  • 21:23 IST इमरान ताहिर का स्पैल खत्म, पंजाब -165/5
  • 21:19 IST युवराज सिंह 20 रन बनाकर आउट, शार्दुल ठाकुर ने धोनी के हाथों कैच आउट करवाया
  • 21:14 IST बल्लेबाजी के लिएआए हैं इमरान ताहिर
  • 21:12 IST ताहिर का बड़ा धमाका अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज फिंच को भी भेजा वापस, खाता भी नहीं खोल पाए फिंच
  • 21:10 IST मयंक अग्रवाल 30 रन बनाकर आउट... ताहिर ने भेजा वापस
  • 20:57 IST युवराज सिंह आए हैं अगले बल्लेबाज... ताहिर की गेंद पर इमरान ने जड़े छक्के
  • 20:55 IST क्रिस गेल आउट... वॉटसन ने लिया विकेट... बल्ले के ऊपर का किनारा लगा और गेंद इमरान ताहिर के हाथों में
  • 20:50 IST मयंक बखूबी साथ निभा रहे हैं गेल का... 14 गेंदों में 26 रन बना चुके हैं अबतक
  •  
  • 20:40 IST मयंक अग्रवाल आए हैं नए बल्लेबाज
  • 20:31 IST मोहाली में आया गेल का तूफान 22 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक... 
  • 20:26 IST गेल ने जड़े लगातार दो चौके... अगली ही गेंद पर फिर छक्का जड़ा
  • 20:25 IST दीपक चाहर को जोरदार छक्का जड़ा... 5वें ओवर की दूसरी गेंद बाउंड्री पार... 821 छक्के हो गए गेल के टी-20 में
  • 20:20 IST शार्दुल ठाकुर डाल रहे हैं 5वां ओवर... पहली ही गेंद पर गेल ने जड़ा छक्का
  • 20:15 IST टी 20 में गेल के 820 छक्के पूरे... चौथे ओवर में आया गेल का तूफान
  • 20:13 IST 3 ओवर बाद 20 रन बिना किसी नुकसान के
  • 20:06 IST
  • 20:00 IST के एल राहुल ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा... टाइम करके बाउंड्री के बाहर पहुंचाया... पहले ओवर में आए 10 रन
  • 19:59 IST के एल राहुल और क्रिस गेल क्रीज पर... दीपक चाहर डाल रहे हैं पहला ओवर
  • 19:51 IST चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/ विकेटकीपर), मुरली विजय , रवींद्र जडेजा, ड्वयान ब्रावो,शेन वाटसन, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, अंबाती रायुडू, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह और दीपक चहर। 
  • 19:50 IST किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, एरॉन फिंच, क्रिस गेल, बरिन्दर शरण, एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान। 
  • 19:41 IST पंजाब ने अक्षर पटेल के स्थान पर बरिंन्दर शरण को और मार्कस स्टोयनिस की जगह क्रिस गेल को अंतिम एकादश में मौका दिया है। 
  • 19:40​ IST चेन्नई ने इस मैच के लिए सुरेश रैना की जगह मुरली विजय को टीम में शामिल किया है।
  • 19: 33 IST चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement