Thursday, March 28, 2024
Advertisement

इंग्लैंड दौरे की तैयारियों को लेकर हड़बड़ी में थे विराट कोहली: सौरव गांगुली

विराट कोहली के लिए इंग्लैंड का पिछला दौरा बेहद खराब रहा था।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 26, 2018 16:19 IST
विराट कोहली और सौरव...- India TV Hindi
विराट कोहली और सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि चार साल पहले इंग्लैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण विराट कोहली आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर हड़बड़ी में थे। गांगुली इस बात को लेकर भी खुश हैं कि टीम के मौजूदा कप्तान दौरे की तैयारियों के लिए काउंटी क्रिेकेट में खेलने नहीं गए। गांगुली ने कहा, ‘कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं। वो इस बार अच्छा करेंगे। मैं खुश हूं कि इंग्लैंड सीरीज से पहले उन्होंने काउंटी क्रिकेट नहीं खेली। मुझे लगता है कि वो काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर काफी आतुर थे। पिछले दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं होने के कारण इस बार वो अच्छा करने को लेकर बेताब थे। वो इस बार शानदार प्रदर्शन करेंगे।’

कोहली काउंटी में सरे के लिए खेलने वाले थे लेकिन गर्दन में चोट के कारण वो वहां नहीं जा सके। इंग्लैंड रवाना होने से पहले खुद कोहली ने भी कहा कि काउंटी क्रिकेट में न खेलना उनके लिए अच्छा रहा क्योंकि इस दौरान उन्हें आराम करने का पूरा समय मिला। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली इंग्लैंड के पिछले दौरे पर पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने दस टेस्ट पारियों में 13.40 के औसत से महज 134 रन बनाए थे। गांगुली को लगता है कि इस बार पांच टेस्ट की सीरीज में कप्तान और भारतीय टीम दोनों अच्छा करेंगे। 

गांगुली ने कहा, ‘भारत के पास अच्छा मौका है लेकिन इंग्लैंड की टीम भी फॉर्म में है। ये करीबी मुकाबला होगा।’ हाल ही में एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के 481 रन के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने खेल के स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए सचिन तेंदुलकर के बयान का समर्थन किया। रनों के अंबार पर तेंदुलकर ने कहा था कि एकदिवसीय क्रिकेट में दो नई गेंदों का इस्तेमाल ‘इस खेल में आपदा’ की तरह है। गांगुली ने कहा, ‘हां, खेल में दो नई गेंद के इस्तेमाल के कारण रिवर्स स्विंग का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है। रिवर्स स्विंग इस लिए भी कम हो रही है क्योंकि आजकल मैदान काफी हरे-भरे हैं।’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement