Friday, April 26, 2024
Advertisement

धोनी-रैना ने भारत-ज़िम्बाब्वे मैच मैं शानदार जीत दिलाकर दिया फैंस को तोफा

वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे से मिले 288 रन के बड़े टारगेट के जवाब में धोनी ने छ्क्का लगाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी। इस वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार छठी

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: March 17, 2015 11:08 IST
धोनी-रैना ने...- India TV Hindi
धोनी-रैना ने भारत-ज़िम्बाब्वे मैच मैं शानदार जीत दिलाकर दिया फैंस को तोफा

वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे से मिले 288 रन के बड़े टारगेट के जवाब में धोनी ने छ्क्का लगाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी। इस वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार छठी जीत और वर्ल्ड कप में लगातार 10वीं जीत है।

288 रन के टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल करते हुए भारत ने वर्ल्ड कप में रनों का पीछा करते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की।

रैना ने 104 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छ्क्कों की मदद से 110 और धोनी ने 76 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 85 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को इस वर्ल्ड में अजेय बनाए रखा। भारत अपने ग्रुप में सभी मैच जीतते हुए टॉप पर रहा।

यह वर्ल्ड कप में पहली बार है जब टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर रही है।

इन दोनों की पांचवे विकेट के लिए 196 रनों की रेकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुए जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हरा दिया। यह किसी भी विकेट के लिए इस वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत ने अपने शुरुआती 4 विकेट 92 रन पर ही गंवा दिए थे। रोहित शर्मा 16, धवन 4, रहाणे 26 और विराट कोहली 38 रन बनाकर पविलियन लौट गए।

लेकिन धोनी और रैना ने पांचवे वे विकेट की साझेदारी में नाबाद 196 रन जोड़ते हुए भारत 8 गेंदें बाकी रहते ही मंजिल तक पहुंचा दिया। रैना ने 94 गेंदों पर वर्ल्ड कप में अपनी पहली सेंचुरी बनाई। जबकि दूसरे छोर पर पहले संभलकर खेल रहे धोनी ने बाद में अपने हाथ दिखाए और 76 गेंदों पर 85 रनों की जोरदार पारी खेली।

जिम्बाब्वे से मिले 288 रन के टारगेट के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और 21 रन के स्कोर तक दोनों भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन पविलियन लौट गए। सातवें ओवर में पेनयांगरा ने रोहित और धवन दोनों को आउट कर दिया। रोहित शर्मा 16 रन बनाकर आउट हुए धवन को 4 रन के स्कोर पर बोल्ड हुए। 71 के स्कोर पर रहाणे 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। टीम इंडिया को 92 रन के स्कोर पर बड़ा झटका लगा जब विराट कोहली 38 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

इससे पहले अपने आखिरी वनडे में ब्रेंडन टेलर की शानदार सेंचुरी की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हए 50 ओवरों में 287 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 48.5 ओवरों में 287 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टेलर ने 110 गेंदों पर 138 रनों की यादगार पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 5 छ्क्के शामिल हैं।

अपना आखिरी मैच खेल रहे टेलर ने शानदार बैटिंग की और सिर्फ 110 गेदों पर 138 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए टेलर के अलावा शॉन विलियम्स ने 50 रनों की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहित शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरे जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 33 रन तक ही उसके 3 विकेट गिर गए। चिभाभा (7), मसाकादजा (2) और माइरे (9) फ्लॉप रहे। लेकिन इसके बाद शॉन विलियम्स और ब्रेंडन टेलर ने चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को ट्रैक पर लाया। शॉन विलियम्स हाफ सेंचुरी बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए।

लेकिन टेलर ने अपनी शानदार बैटिंग जारी रखी और 99 गेंदों पर अपनी आठवीं और वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी ठोकी। सेंचुरी के बाद टेलर और आक्रामक हो गए और 41वें ओवर में जडेजा के एक ही ओवर में 24 रन ठोक दिए।

लेकिन 138 रन के स्कोर पर मोहित शर्मा ने टेलर को चलता कर दिया। उस समय टीम का स्कोर 235 रन था। इर्विन और सिकंदर रजा ने क्रमशः 27 और 28 रनों की छोटी लेकिन तेज पारी खेलते हुए जिम्बाब्वे को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया। लेकिन इनके आउट होने के बाद जिम्बाब्वे को सिमटते देर नहीं लगी और पूरी टीम 287 रनों पर सिमट गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement