Friday, April 19, 2024
Advertisement

टेस्ट सिरीज़ में 1-0 से पिछड़ चुकी लंकाई टीम की मुसीबत बढ़ी, ये स्टार खिलाड़ी हुआ तीसरे टेस्ट से बाहर

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

IANS Reported by: IANS
Published on: November 29, 2017 13:00 IST
Sri Lanka have lost Rangana Herath for the crucial third...- India TV Hindi
Sri Lanka have lost Rangana Herath for the crucial third Test against India starting on Saturday because of recurrent back problems

दिल्ली: बाएं हाथ के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ नई दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह पीठ में समस्या के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर लेग स्पिन गेंदबाज जैफरी वेंडरसे को मंगलवार को टीम में शामिल किया गया है। 

वेंडरसे ने श्रीलंका के लिए 11 वनडे और सात टी-20 मैच खेले हैं। उन्हें टेस्ट में पदार्पण करना बाकी है। 

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मलिंदा पुष्पाकुमारा हेराथ का स्थान लेने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन 30 साल का यह खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट को पार नहीं कर सका। हेराथ गुरुवार को स्वदेश रवाना होंगे। 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ग्रेम लैबरोई ने कहा, "हमें उम्मीद थी कि दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच से पहले रंगना हेराथ फिट हो जाएंगे, लेकिन उनसे और फीजियो से बात करने के बाद हमें लगता है कि उन्हें वापस लौट जाना चाहिए।"

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

मेहमान टीम की कोशिश अब तीसरे टेस्ट मैच को जीतते हुए सिरीज़ बराबरी के साथ खत्म करने की होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement