Friday, March 29, 2024
Advertisement

मामूली फेरबदल के साथ बीसीसीआई के नए संविधान को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से बदले हुए संविधान को चार हफ्तों के अंदर रजिस्टर करने का आदेश दिया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 09, 2018 14:31 IST
बीसीसीआई। Photo: PTI- India TV Hindi
बीसीसीआई। Photo: PTI

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संविधान को थोड़ी-बहुत फेरबदल के बाद मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने रेलवे, ट्राई सर्विसेज और भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ के लिए पूर्ण स्थाई सदस्यता दी है।

ये फैसला सुनाते हुए मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए सौराष्ट्र, वडोदरा, मुंबई और विदर्भ क्रिकेट संघ एसोसिएशनों के वोटिंग अधिकारों को भी बहाल कर दिया। 

न्यायालय ने इन क्रिकेट निकायों के ऐतिहासिक अस्तित्व और योगदान का भी हवाला दिया। न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी को लगातार दो पदों के बाद उपशमन अवधि से गुजरना होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से बदले हुए संविधान को चार हफ्तों के अंदर रजिस्टर करने का आदेश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने राज्यों और दूसरे एसोसिएशनों को 30 दिनों के अंदर रजिस्टर कराने को कहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement