Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

सीनियर टीम में नहीं चुने जाने से प्रदर्शन पर असर पड़ा: श्रेयस अय्यर

भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सीनियर राष्ट्रीय टीम में नहीं चुने जाने से कभी कभार उनके प्रदर्शन पर असर पड़ता है। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: August 14, 2018 12:35 IST
श्रेयस अय्यर- India TV Hindi
श्रेयस अय्यर

बेंगलूरू: भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सीनियर राष्ट्रीय टीम में नहीं चुने जाने से कभी कभार उनके प्रदर्शन पर असर पड़ता है। अय्यर ने कहा,‘‘सब्र बनाये रखना बहुत मुश्किल होता है। जब आप लगातार अच्छा खेल रहे हैं, रन बना रहे हैं और फिर भी सीनियर टीम में नहीं है तो यह आपके जेहन में कौंधता रहता है। जब आप शीर्ष स्तर पर अच्छे गेंदबाजों का सामना करते हैं तो आपके प्रदर्शन में उतार चढाव आता रहता है। आपको फोकस करना पड़ता है लेकिन कई बार असर पड़ ही जाता है।’’ 

घरेलू सर्किट में अच्छे प्रदर्शन के बाद अय्यर को वनडे टीम में जगह मिली थी। उसने इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिये आखिरी वनडे खेला था। पिछले साल अय्यर ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के लिये 317 रन बनाये थे। तीन साल पहले उन्हें आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने चुना और दो सत्र बाद वह कप्तान बने। 

अय्यर ने कहा कि कप्तानी से उन्हें दबाव के हालात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा,‘‘मुझे कप्तानी पसंद है। कप्तानी से मेरा रवैया बिल्कुल बदल जाता है और मैं दबाव के हालात में अपने और टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करता हूं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement