Friday, March 29, 2024
Advertisement

आयरलैंड पहला टेस्ट मैच खेलेगा पाकिस्तान से, जून में मिला था टेस्ट टीम का दर्जा

आयरलैंड मई में अपने घर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा. आयरलैंड और अफ़ग़ानिस्तान को जून में ही टेस्ट टीम का दर्जा दिया था और अब आयरलैंड पाकिस्तान की मेज़बानी करेगा.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 12, 2017 19:34 IST
William Porterfield- India TV Hindi
William Porterfield

आयरलैंड मई में अपने घर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा. आयरलैंड और अफ़ग़ानिस्तान को जून में ही टेस्ट टीम का दर्जा दिया था और अब आयरलैंड पाकिस्तान की मेज़बानी करेगा. 

आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टफ़ील्ड ने कहा: 'ये आयरिश क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी ख़बर है. ये बहुत ख़ास होगा और इतिहास का हिस्सा बनना बड़ी बात है. पाकिस्तान के साथ हमारा ख़ास रिश्ता है, ख़ासकर 2007 विश्व कप की रौशनी में.'

विलियम पोर्टफ़ील्ड ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमारे खेल के लिए शिखर है. मुझे मालूम है कि इस खेल का न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि उन सभी के लिए क्या मतलब है आयरिश क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. बहुत कम समय में ये बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दोनों देशों के फ़ैंस को इसमें मज़ा आएगा. 

आयरलैंड ने 2006 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहला वनडे इंटरनैशनल खेला था और उसी साल विश्व कप के लिए क्वालिफ़ाई किया था. विश्व कप में उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया था. 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement