Thursday, March 28, 2024
Advertisement

विराट कोहली के लिए ड्वेन ब्रावो ने कह दी बड़ी बात, फुटबॉल के सबसे बड़े खिलाड़ी से कर दी तुलना

विराट कोहली की कप्तानी में फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिन बिल्कुल भी अच्छे नहीं चल रहे हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 17, 2018 15:36 IST
ड्वेन ब्रावो और विराट...- India TV Hindi
ड्वेन ब्रावो और विराट कोहली

आईपीएल में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे बड़े और महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं। हाल ही में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने कोहली की जमकर तारीफ की। ब्रावो ने कोहली की तुलना फुटबॉल के सबसे बड़े खिलाड़ी से करते हुए उन्हें शानदार क्रिकेटर करार दिया। ब्रावो ने कहा, 'विराट कोहली बेहतरीन क्रिकेटर हैं। विराट कोहली और मेरा छोटा भाई डैरेन साथ ही में अंडर-19 क्रिकेट खेले हैं। मैं हमेशा अपने भाई से कहता हूं कि वो कोहली से सीख सकते हैं।'

ब्रावो ने आगे कहा, 'मैंने कोहली से खुद भी कहा था कि वो मेरे भाई को बल्लेबाजी के लिए सलाह दें। मैं जब भी विराट कोहली को देखता हूं मुझे उनमें क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो दिखाई देते हैं। कोहली बेहद ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और मैं जब भी उन्हें खेलते देखता हूं फिर चाहे वो भारत के लिए हो या फिर बैंगलोर के लिए मैं हमेशा उनकी प्रतिभी की सराहना करता हूं। क्रिकेट के लिए उनमें जुनून है और वो खेल के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है उसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं।'

आपको बता दें कि कोहली बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं। बैंगलोर के लिए अब तक आईपीएल का सफर कुछ खास नहीं रहा है और टीम को शुरुआती 3 में से 2 मैच हारने पड़े हैं। प्वॉइंटेस टेबल में बैंगलोर की टीम छठे स्थान पर है। आज बैंगलोर की टीम का चौथा मुकाबला खेला जाना है और टीम के सामने आज रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस होगी। मुंबई की हालत बैंगलोर से भी खराब है और टीम को अपने शुरूआती तीनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement