Thursday, March 28, 2024
Advertisement

IPL 2017: क्या टीम इंडिया को दूसरा कोहली मिल गया...?

इंडियन क्रिकेट में आज विराट कोहली एक ऐसा नाम है जिनके बग़ैर टीम इंडिया की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कोहली बहुत ही कम समय में खोलों के तीनों प्रारुपों में अपनी धाक जमा ली है। आज कोहली की गिनती विश्व के बड़े बल्लेबाज़ों में होती है

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: April 21, 2017 20:57 IST
nitish rana- India TV Hindi
nitish rana

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट में आज विराट कोहली एक ऐसा नाम है जिनके बग़ैर टीम इंडिया की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कोहली ने बहुत ही कम समय में खेलों के तीनों प्रारुपों में अपनी धाक जमा ली है। आज कोहली की गिनती विश्व के बड़े बल्लेबाज़ों में होती है और वो भी ऐसे बल्लेबाज़ों में जो सालों में कभी कभार पैदा होते हैं। ऐसा ही एक नाम और उबर रहा है, वो भी बहुत तेज़ी से। नीतीश राणा ऐसा नाम जिसे अब तक कोई नहीं जानता था। लेकिन इस IPL ने अचानक उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला दी है। मौजूदा IPL में जिस तरह से उनका बल्ला रन उगल रहा है उसके सामने डेविड वार्नर, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, मैकसवेल जैसे बल्लेबाज़ों के रंग फीके नजर आ रहे हैं।

2015-16 रणजी ट्राफी से शुरुआत करने वाले नीतीश राणा अब IPL में अपना जलवा दिखा रहे है। कहते है न कि अगर आपके खेल में हुनर है तो आपको कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। कुछ ऐसे ही अपने खेल का हुनर इस IPL में नीतीश राणा दिखा रहे है। जी हां कल तक जिसे कोई नही जानता था आज वो IPL के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियो में टॉप पर है। 16 छक्के और 14 चौको की मदद से राणा ने 6 मौचों में 255 रन बनाए है, जिसमें 50 रन की तीन अर्धशतकियें पारिया भी शामिल है। इनका स्ट्राइक रेट 142.45 का है और राणा 255 रनों के साथ शीर्ष पर काबिज है। डेविड वार्नर, हाशिम आमला और ब्रेंडन मैकुलम जैसे महान बल्लेबाज भी तालिका में राणा से नीचे है।

आगे देखें क्या राणा भारत के लिए दूसरे कोहली साबित होगें?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement