Friday, April 19, 2024
Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड, फाइनल टेस्ट मैच, Highlights: कुक को जीत से विदाई दे सकता है इंग्लैंड, चैथे दिन भारत-58/3

लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड, लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग, फाइनल टेस्ट मैच, चौथा दिन Live Cricket Score, India vs England, Final Test Match Day 4: देखें भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट क्रिकेट मैच लाइव कवरेज at Sony Six, and Sony Ten 3 HD and Get Cricket Score Latest Updates at IndiaTV Sports Hindi

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 10, 2018 23:42 IST
लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड, लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग, फाइनल टेस्ट मैच, चौथा दिन- India TV Hindi
Image Source : AP लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड, लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग, फाइनल टेस्ट मैच, चौथा दिन

ENG 332, 423/8 decl

IND 292, 58/3 (18.0 Ovs)

अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे एलिस्टेयर कुक और कप्तान जो रूट के शतकों की मदद से भारत के सामने विशाल लक्ष्य रखने वाले इंग्लैंड ने शुरू में ही तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल करके पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की तरफ कदम बढ़ाये। इंग्लैंड ने चौथे दिन चाय के कुछ देर बाद अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 423 रन बनाकर समाप्त घोषित की और भारत के सामने जीत के लिये 464 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने इसके जवाब में चोटी के तीन विकेट दो रन पर गंवा दिये थे। उसने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 58 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से 406 रन पीछे है। 

कुक ने अपनी अंतिम टेस्ट पारी में 147 रन बनाये। इसके लिये उन्होंने 286 गेंदें खेली तथा 14 चौके लगाये। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इस दौरान रूट (125) के साथ तीसरे विकेट के लिये 259 रन की साझेदारी निभाकर भारत की मुश्किलें बढ़ायी। भारतीय टीम शुरू में ही लड़खड़ा गयी और केवल 20 गेंद के खेल में उसने शिखर धवन (एक), चेतेश्वर पुजारा (शून्य) और कप्तान विराट कोहली (शून्य) के विकेट गंवा दिये। 

जेम्स एंडरसन (23 रन देकर दो) ने धवन और पुजारा को तीसरे ओवर में पगबाधा आउट किया जबकि स्टुअर्ट ब्राड (17 रन देकर एक) ने अगले ओवर में कोहली को विकेट के पीछे कैच कराया जो अपने करियर में तीसरी बार गोल्डन डक (पारी की पहली गेंद पर आउट) बने। एंडरसन ने इसके साथ ही ग्लेन मैकग्रा के 563 विकेटों की बराबरी भी कर ली है। इसके बाद केएल राहुल (नाबाद 46) और अंजिक्य रहाणे (नाबाद 10) ने आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। 

22:38 IST भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 58 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से 406 रन पीछे है। ​

22:33 IST के एल राहुल ने बेन स्टोक्स की गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया, इसी के साथ राहुल और रहाणे के बीच 80 गेंदों में 50 रन की साझेदारी हुई

22:30 IST भारत के 50 रन पूरे, जीत से 414 रन दूर

22:26 IST 15 ओवर बाद भारत 49/3

22:18 IST के एल राहुल ने मोइन अली की गेंद पर चौका जड़ा, अबतक 42 गेंदों में 37 रन बना चुके हैं

22:11 IST गेंदबाजी में तब्दीली, स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह सैम करन आए हैं... उन्होंने अबतक बल्ले और गेंद से काफी प्रभावित किया है अपना 5वां टेस्ट खेल रहे हैं

22:05 IST 8 ओवर का खेल बाकी आज के दिन का

22:02 IST तीसरे सेशन का खेल जारी है, भारत को जीत के लिए 428 रन चाहिए

21:55 IST केएल राहुल और रहाणे ने अभी तक अच्छा खेल दिखाया है। काफी हद तक दोनों ने पारी को रिकवर करने की कोशिश की है लेकिन अभी मंजिल बहुत दूर है।

21:44 IST 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल एंडरसन को पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके पैड से लगकर सीधे फर्स्ट स्लिप में खड़े फील्डर के हाथों में चली गई। इंग्लैंड को लगा कि गेंद बल्ले से लगी है। कैच अपील पर आउट न मिलने के कारण इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और रिव्यू खो भी दिया। 

21:36 IST अब बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे आए हैं। रहाणे का ये 50वां मैच है। 

21:33 IST पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली के दौरे का अंत बेहद खराब हुआ है। स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर गेंद कोहली के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे जॉनी बेयरेस्टो के हाथों में चली गई।

21:33 IST  बुरी तरह लड़खड़ाई भारतीय पारी, विराट कोहली भी 0 पर हुए आउट

21:32 IST जेम्स एंडरसन ने एक के बाद एक, एक ही ओवर में दो विकेट झटक भारत को बैकफुट पर ढकेल दिया है। पुजारा गलत लाइन खेल गए और गेंद सीधे उनके पैरों में जाकर लगी और LBW आउट हो गए।

21:31 IST एक के बाद एक भारत का दूसरा विकेट गिरा, चेतेश्वर पुजारा 0 रन आउट

21:28 IST अब बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा आए हैं।

21:26 IST फिर फ्लॉप हुए शिखर धवन, 1 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने। धवन को एंडरसन ने LBW आउट किया। 

21:19 IST भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है। 464 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय सलामी जोड़ी केएल राहुल और शिखर धवन क्रीज पर आए हैं।

21:09 IST दूसरी पारी में 423 के स्कोर पर इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरते ही कप्तान जो रूट ने पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के पास कुल बढ़त 463 रनों की हो गई। अब भारत को जीत के लिए 464 रन चाहिए। इंग्लैंड का 8वां विकेट सैम करन (21) के रूप में गिरा। जिन्हें हनुमा विहारी ने आउट किया। हनुमा के नाम 3 विकेट हो गए हैं।

20:59 IST दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 400 हो गया है। बढ़त 440 रन की भी हो गई। 

20:58 IST बेन स्टोक्स स्लॉग स्वीप लगाना चाह रहे थे। लेकिन गेंद बाउंड्री पार नहीं कर पाई और केएल राहुल अपना इस सीरीज का 14वां कैच लपका। बता दें कि राहुल किसी भी भारतीय़ द्वारा एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले फील्डर बन गए हैं।

20:56 IST 36 गेंदों में 37 रन बनाकर बेन स्टोक्स आउट, रविंद्र जडेजा ने झटका तीसरा विकेट, इंग्लैंड की बढ़त 437

20:54 IST बेन स्टोक्स टी20 मोड में बल्लेबाजी कर रहे हैं। जडेजा के 109वें ओवर की पहली ही गेंद पर स्टोक्स ने छक्का और तीसरी गेंद पर शानदार चौका जड़ दिया। 

20:45 IST जडेजा के 108वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोक्स ने डिफेंड किया लेकिन गेंद सीधे फॉरवर्ड शॉट लेग पर खड़े हनुमा विहारी के हेलमेंट पर जाकर लगी। हालांकि हनुमा ठीक हैं लेकिन कुछ समय के लिए खेल रोक दिया गया था।

20:34 IST टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू, बड़े स्कोर की तरफ इंग्लैंड। कोहली ने जडेजा को गेंद थमाई है।

20:15 IST टी-ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 364/6, बनाई 404 रनों की बढ़त, स्टोक्स-सैम करन क्रीज पर

20:09 IST इंग्लैंड की बढ़त 400 के पार हो गई है। भारत के लिए इस विकेट पर रन चेस करना आसान नहीं होगा। 

20:02 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं सैम करन

20:00 IST एक के बाद एक इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, जोस बटलर 0 पर आउट। रविंद्र जडेजा की गेंद पर बटलर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे मोहम्मद शमी के हाथों में गिरी। 

19:58 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं जोस बटलर

19:56 IST आधी इंग्लैंड की टीम पवेलियन लौटी, जॉनी बेयरेस्टो 18 रन बनाकर बोल्ड, इंग्लैंड की बढ़त 395 रन। मोहम्मद शमी की बेहतरीन लय और लेंथ की गेंद सीधे बेयरेस्टो के विकटों में जा घुसी।

19:48 IST इंग्लैंड के बल्लेबाज टी20 मोड में बल्लेबाजी कर रहे हैं। बेन स्टोक्स ने 99वें ओवर में मोहम्मद शमी को लगातार दो चौके जड़े। इंग्लैंड का स्कोर 243/4, बढ़त 383 रन।

19:37 IST दो लगातार विकेट गिरने के बाद भारत ने नई गेंद ले ली है। कोहली ने नई गेंद मोहम्मद शमी को थमाई है। क्रीज पर बेन स्टोक्स हैं। दूसरी ओर बॉनी बेयरेस्टो हैं।

19:35 IST हनुमा विहारी ने एक के बाद एक दो बड़े विकेट हासिल किए हैं। पहले उन्होंने जो रूट को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराकर बाहर भेजा फिर अपने करियर की आखिरी पारी खेल रहे एलिस्टर कुक को 147 के स्कोर पर आउट कर दिया। हनुमा के लिए ये दोनों विकेट जिंदगी भर याद रहेंगे ये उनका डेब्यू मैच है और उन्होंने पहले 56 रनों की शानदार पारी खेली और फिर दो बड़े विकेट लिए। जो रूट और कुक के बीच तीसरे विकेट के लिए 259 रनों की साझेदारी हुई। 

19:30 IST अपने करियर की आखिरी पारी में 147 रन बनाकर आउट हुए एलिस्टर कुक, हनुमा विहारी ने झटका दूसरा विकेट

19:28 IST हनुमा विहारी ने दिलाया भारत को बड़ा विकेट, 125 रन बनाकर जो रूट आउट। रूट बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधे हार्दिक पंड्या के हाथों में गई।

19:15 IST जो रूट और एलिस्टर कुक के बीच 250 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

19:08 IST विकेट न मिलते देख कोहली ने हनुमा विहारी को अटैक पर लगाया है। बता दें कि भारत 4 गेंदबाजों के साथ खेल रहा है। ईशांत शर्मा चोटिल होकर मैदान से काफी समय से बाहर हैं।

19:02 IST इंग्लैंड की बढ़त 350 के करीब है। वहीं दूसरी पारी में स्कोर 299 पर पहुंच गया है। भारत के लिए मुश्किलें और बढ़ती हुई दिख रही हैं। 

18:55 IST लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया है। 

18:47 IST ऐसा लग रहा जैसे भारतीय गेंदबाजी ने हार मान ली हो। सीरीज में पहली बार है जब भारतीय गेंदबाजों में वो उत्साह देखने को नहीं मिला है जो इससे पहले मिलता रहा है। भारतीय टीम आज इंग्लैंड की इस जोड़ी को नहीं तोड़ पाई है। रूट और कुक ने न केवल अपना-अपना शतक पूरा किया बल्कि इंग्लैंड की बढ़त को 320 के पार पहुंचा दिया है।

18:32 IST भारत के लिए अब नई गेंद उपलब्ध है।

18:32 IST जो रूट ने 27 पारियों के बाद अपना 14वां शतक जड़ा है। रूट ने 151 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक जड़ा। इससे पहले 2017 में एजबेस्टन में शतक जड़ा था। फिलहाल भारत के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 

18:31 IST एलिस्टर कुक के बाद कप्तान जो रूट ने भी जड़ा शतक, इंग्लैंड की बढ़त 300 के पार

18:26 IST एलिस्टर कुक और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी हो गई है। 

18:23 IST जो रूट शतक से 4 रन दूर हैं। 77वें ओवर में स्लिप में चेतेश्वर पुजारा ने स्लिप में रूट का कैच छोड़ दिया।

18:16 IST लंच के बाद खेल शुरू, विकेट की तलाश में टीम इंडिया। एलिस्टर कुक और जो रूट क्रीज पर आए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

17:34 IST कुक के शतक की बदौलत लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 243/2, बढ़त 283 रन, एलिस्टर कुक (103*) और जो रूट (92*) रन बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं।

17:25 IST इसी शतक के साथ एलिस्टर कुक (7) भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले केविन पीटरसन ने 6 शतक जड़े थे। 

17:16 IST एलिस्टर कुक ने अपने टेस्ट करियर का 33वां और आखिरी शतक जड़ दिया। पूरा ओवल का मैदान अपने पैरों पर खड़े होकर तालियों की बौछार करता रहा। करीब दो मिनट तक पूरा मैदान तालियों से गूंजता रहा। कुक ने भी अपना बल्ला ऊपर कर नम आंखों से सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

17:05 IST शतक से केवल 10 रन दूर हैं एलिस्टर कुक, इंग्लैंड का स्कोर 217/2 और बढ़त 257 रनों की हो गई है।

16:55 IST एलिस्टर कुक (2362*) भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोटिंग (2555) के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

16:41 IST जो रूट काफी आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं। उन्होंने जडेजा के 60वें ओवर की चौथी गेंद पर सीधा छक्का मारा। 

16:35 IST इंग्लैंड की बढ़त काफी ज्यादा होती जा रही है। चौथी पारी में बल्लेबाजी काफी मुश्किल होती जाएगी। भारत के लिए आसान नहीं होगा।

16:27 IST जो रूट ने जड़ी 42वीं टेस्ट फिफ्टी, बेहद मजबूत स्थिति में इंग्लैंड। रूट ने 81 गेंदों में 8 चौकों की मदद से फिफ्टी लगाई है। 

16:25 IST जो रूट और एलिस्टर कुक के बीच 171 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है। जो रूट (48) फिफ्टी के करीब हैं।

16:23 IST इंग्लैंड की लीड 200 के पार, जो रूट-एलिस्टर कुक की शानदार बल्लेबाजी, दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

16:14 IST अब जो रूट भी फिफ्टी के करीब पहुंच चुके हैं। 53वें ओवर में रूट ने मिड विकेट पर जडेजा को शानदार चौका जड़ा। ये स्वीप शॉट था।

16:05 IST भारत को विकेट की तलाश है लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए हैं। कुक और रूट दोनों ही सेट हो चुके हैं। 

15:55 IST जसप्रीत बुमराह को अटैक पर लगाया है। हालांकि अभी तक कुक को उन्होंने खासा परेशान नहीं किया है। भारत को इस साझेदारी को तोड़ना है नहीं तो ये गेम हाथ से निकल जाएगा। रूट-कुक के बीच 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

15:37 IST आखिरी टेस्ट मैच में एलिस्टर कुक ने जड़ी फिफ्टी, जड़े 4 चौके, इंग्लैंड का स्कोर 120/2

15:30 IST चौथे दिन का खेल शुरू, एलिस्टर कुक और जो रूट क्रीज पर। ईशांत शर्मा ने शुरू की गेंदबाजी।

15:25 IST संजय माजरेकर के मुताबिक पिच कल की ही तरह है। ऐसे में स्पिनर्स को मदद मिलेगी। 

15:06 IST आज जडेजा और शमी से टीम को खासा उम्मीद होगी। दोनों अच्छी गेंदबाजी की है अब तक।

15:00 IST नमस्कार! चौथे दिन के खेल में आपका स्वागत है। लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए हमारे साथ बने रहें। 

भारतीय पारी को समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका कीटन जेनिंग्स (10) के रूप में 27 के स्कोर पर लगा। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। ​इसके बाद कुक ने मोईन अली (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। अली टीम के कुल योग 62 पर रवींद्र जडेजा की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 52 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए। अली के आउट होने के बाद कुक और रूट ने इंग्लैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 52 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है। 

कब से खेला जा रहा है भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 7 सितंबर, दिन शुक्रवार से खेला जा रहा है।

कहां खेला जा रहा है भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है।

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

टीवी पर कैसे देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच लाइव?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच Sony Network पर लाइव देख सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोइन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement