Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड India vs England, 4th Test Highlights: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, सीरीज भी गंवाई

England vs India, Live Cricket Streaming, 4th Test, Day 4: Get IND vs ENG (भारत बनाम इंग्लैंड चौथा मैच) Cricket Score Live Updates Online at India TV Sports Hindi and Live Coverage (लाइव कवरेज) at Sony Six, Sony Ten 3 HD

India TV Sports Desk Reported by: India TV Sports Desk
Updated on: September 02, 2018 22:03 IST
India vs England, 4th Test- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES India vs England, 4th Test

कप्तान विराट कोहली (58) और अजिंक्य रहाणे (51) की संघर्षपूर्ण पारियों के बावजूद भारत को यहां रोज बाउल स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारतीय टीम चायकाल के बाद 69.4 ओवर में 184 रन पर ऑलआउट हो गई। 

भारतीय टीम एक समय तीन विकेट पर 123 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन मेहमान टीम ने इसके बाद 61 रन और जोड़कर अपने सात विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने चार, बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने दो-दो तथा स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम करनन ने एक-एक विकेट लिए। 

मेजबान इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सात सितंबर से लंदन में खेला जाएगा। 

भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट चौथा दिन लाइव क्रिकेट स्कोर

21:52 IST 184 पर ढेर हुई टीम इंडिया, 60 रनों से मिली करारी हार, इंग्लैंड ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की

21:52 IST चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, सीरीज भी गंवाई

21:46 IST आर अश्विन ने मोईन अली के 69वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का जड़ा। भारत को अभी भी जीत के लिए 61 रन चाहिए और आखिरी जोड़ी क्रीज पर है।

21:39 IST जो रूट ने सैम करन को अटैक पर लगाया है।

21:34 IST ड्रिंक्स ब्रेक हुआ है। भारत को जीत के लिए अभी भी 74 रन चाहिए जबकि इंग्लैंड को केवल एक विकेट।

21:27 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह

21:22 IST 163 के स्कोर पर भारत का 9वां विकेट गिरा, मोहम्मद शमी 8 रन बनाकर आउट, हार से एक विकेट दूर भारत, मोईन अली ने झटका चौथा विकेट।

21:22 IST मोहम्मद शमी अपना स्वभाविक खेल खेल रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं।

21:15 IST अब बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद शमी आए हैं। शमी ने आते ही चौका जड़ दिया।

21:12 IST भारत का आठवां विकेट गिरा, ईशांत शर्मा 0 पर LBW आउट। बेन स्टोक्स की गेंद पर ईशांत शर्मा चकमा खा गए।

21:09 IST अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं ईशांत शर्मा, बता दें कि ईशांत का आज जन्मदिन भी है वे 30 साल के हो गए हैं।

21:06 IST भारत को लगा सातवां झटका, अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर LBW आउट। मोईन अली की गेंद पर रहाणे ने रिव्यू जरूर लिया लेकिन उन्होंने रिव्यू भी गंवा दिया और अपना विकेट भी खो बैठे। 

21:03 IST 60 ओवर के बाद भारत का स्कोर 152/6, जीत के लिए चाहिए 93 रन और अभी 4 विकेट बचे हैं।

20:57 IST पंत को मोईन अली ने अपनी गेंदबाजी में फंसाकर आउट किया। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं आर अश्विन।

20:57 IST भारत का छठा विकेट गिरा, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट, भारत 150/6, पंत ने 12 गेंदों में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए।

20:51 IST भारत की सारी उम्मीदें अब अजिंक्य रहाणे के कंधों पर है।

20:48 IST अजिंक्य रहाणे ने जड़ी फिफ्टी, जीत से अभी भी 100 रन दूर भारत

20:42 IST ऋषभ पंत ने मोईन अली के 55वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार छक्का लगाया। 

20:40 IST इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लगातार मोईन अली को अटैक पर लगाए रखा है जिसका फायदा उन्हें कोहली के विकेट के रूप में मिला। 

20:37 IST अब बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आए हैं। पंत ने चौके के साथ अपना खाता खोला है।

20:34 IST  चाय के ठीक बाद स्टोक्स के ओवर की तीसरी गेंद ने पंड्या के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरी स्लिप में कप्तान रूट ने बेहतरीन कैच पकड़ा भारत को पांचवां झटका दे दिया।

20:14 IST टी तक भारत के 4 विकेट गिरे, रहाणे-पंड्या क्रीज पर

20:04 IST मोईन अली पारी का 51वें ओवर फेंक रहे हैं, चौथी गेंद पर कुक ने शॉर्ट लेग में कोहला का कैच पकड़ा, मैदानी अंपायर ने कोहली को आउट दिया। कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया, रिव्यू में भी कोहली आउट करार। भारत का चौथा विकेट गिरा।

19:58 IST विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है और भारत मैच में हावी हो चुका है

19:44 IST विराट कोहली ने एंडरसन की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, भारत अब मजबूत नजर आ रहा है

19:41 IST रहाणे और कोहली पर इंग्लैंड के गेंदबाजों का कोई प्रबाव नहीं पड़ रहा है और दोनों भारत को जीत की तरफ ले जा रहे हैं

19:31 IST भारत का स्कोर 100 के पार, कोहली-रहाणे क्रीज पर

19:15 IST भारत ने 90 रन बना लिए हैं

19:11 IST भारत 100 रन के करीब, रहाणे और कोहली क्रीज पर

19:07 IST 37 ओवर का खेल हो चुका है और पिच से तेज गेंदबाजों को मदद नहीं मिल रही है

19:03 IST ये सीरीज उतार-चढ़ाव भरी रही है... टेस्ट सीरीज में इतना रोमांच ज्यादा ये ज्यादा फैंस की क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट से जोड़े रखता है

18:58 IST भारत जीत से 171 रन दूर

18:54 IST मोइन अली का मेडन ओवर

18:53 IST इंग्लैंड ने फील्ड इस तरह से सजा रखी है कि भारत सिंगल ना ले पाए

18:52 IST बहुत बढ़िया शॉट, 4 रन मिलेंगे विराट को, इसके साथ ही रहाणे और कोहली के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई

18:51 IST कप्तान कोहली के ऊपर दबाव बनाना होगा तो मोइन अली को सिली प्वाइंट लगाकर रखना होगा

18:48 IST भारत को जीत के लिए 178 रन चाहिए

18:45 IST अभी 31वां ओवर चल रहा है और इंग्लैंड अपने दोनों DRS गंवा चुका है 

18:40 IST कोहली और रहाणे को ऐसे ही विकेट पर जमे रहना होगा

18:38 IST स्टुअर्ट ब्रॉड ने डाला मेडन ओवर

18:27 IST इंग्लैंड ने दोनों रिव्यू गंवा दिए हैं। मोईन अली के 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड ने कोहली को LBW आउट कराने के लिए रिव्यू लिया लेकिन इम्पैक्ट आउटसाइड ऑफ था। और इंग्लैंड ने दोनों रिव्यू कोहली पर ही गंवा दिए।

18:25 IST मौजूदा पिच के हालात मोईन अली के फेवर में लग रहे हैं। इसीलिए कप्तान रूट ने एक छोर से मोईन अली को लगाए रखा है। 

18:20 IST  विराट कोहली इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 500* रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

18:19 IST  भारत का स्कोर 50 रन के पार, कोहली-रहाणे क्रीज पर टिके। 23 ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार हो गया है। 

18:16 IST  रहाणे और कोहली पर काफी भार है। दोनों पर टीम को जिताकर सीरीज में बराबरी कराने की जिम्मेदारी है।

18:15 IST  लंच के बाद खेल शुरू, भारत का स्कोर 50 के करीब

17:31 IST  लंच तक भारत के 3 विकेट गिरे, कोहली-रहाणे टिके

17:28 IST सैम कर्रन ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर रहाणे के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की, अंपायर ने थोड़ी देर सोचने के बाद अपनी उंगली उठाई और रहाणे को आउट करार दिया, रहाणे ने कोहली से बात करने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू में रहाणे बाल-बाल बचे।

17:25 IST रहाणे और कोहली फिलहाल पिच पर टिकने की कोशिश कर रहे हैं

17:16 IST इंग्लैंड ने अपना रिव्यू गंवाया, विराट कोहली के खिलाफ LBW की अपील की थी

17:04 IST 14वां ओवर भी मेडन रहा, स्टोक्स ने कोई रन नहीं दिया

16:59 IST 13वें ही ओवर में मोइन अली को लाया गया है... मेडन ओवर रहा अली का

16:52 IST भारत को एक बड़ी पार्टनरशिप की तलाश... भारत को जीत के लिए 217 रन चाहिए

16:49 IST विकेट आसान नहीं है बल्लेबाजी के लिए...गेंदबाजों के लिए मदद है

16:45 IST भारत की मुश्किलें बढ़ती हुई... तीन बड़े विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए हैं

16:42 IST अजिंक्य रहाणे आए हैं नए बल्लेबाज

16:40 IST भारत को लगा तीसरा झटका, धवन 17 रन बनाकर आउट...एंडरसन की गेंद पर स्टोक्स ने कैच आउट किया

16:38 IST धवन ने चौका जड़ा एंडरसन की गेंद पर

16:36 IST विकेट थोड़ा धीमा हुआ है

16:35 IST विकेट टू विकेट गेंदबाजी कर रहे हैं ब्रॉड

16:33 IST कप्तान विराट कोहली आे हैं क्रीज पर

16:30 IST भारत को लगा दूसरा झटका, चेतेश्वर पुजारा 5 रन बनाकर LBW आउट। एंडरसन ने झटका विकेट। 

16:25 IST शिखर धवन के ब्रॉड ने खासा परेशान किया हुआ है। हालांकि पुजारा एक बार फिर से डिफेंसिव खेल दिखा रहे हैं।

16:18 IST  भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर केएल राहुल की पिछली 13 पारियां- 28, 10, 4, 0, 16, 4, 13, 8, 10, 23, 36, 19, 0

16:15 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं चेतेश्वर पुजारा

16:10 IST: भारत को लगा शुरुआती झटका, केएल राहुल 0 पर बोल्ड। स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया बोल्ड।

16:03 IST: दूसरी तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी कर रहे हैं।

16:00 IST: बल्लेबाजी के लिए भारतीय सलामी जोड़ी, शिखर धवन और केएल राहुल क्रीज पर, इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

15:50 IST: दूसरी पारी में 270 पर ऑल आउट हुई इंग्लैंड की टीम, भारत को जीत के लिए चाहिए 245 रन। अश्विन की गेंद पर ईशांत शर्मा ने डायरेक्ट थ्रो मारा और बाकी का काम ऋषभ पंत ने पूरा कर दिया। सैम करन 46 रन बनाकर रन आउट हो गए। 

15:46 IST: आपको बता दें कि आज भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का जन्मदिन है। देखिए उनकी शानदार गेंदबाजी का ये नजारा

15:39 IST: 233 के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है। अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया इंग्लैंड को जल्दी से जल्दी ऑल आउट कर पाती है।

15:33 IST: अब बल्लेबाजी के लिए जेम्स एंडरसन आए हैं।

15:31 IST: चौथे दिन की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने झटका विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड 0 पर आउट

15:29 IST: नमस्कार! चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। इंग्लैंड के पास 233 रनों की लीड है और उसके हाथ में अभी दो विकेट हैं। ब्रॉड और सैम करन क्रीज पर हैं।

कब खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच द रोज बाउल के साउथैंप्टन मैदान पर खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से शुरू होगा।

टीवी पर कैसे देख सकते हैं भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच Sony Network (सोनी नेटवर्क) पर लाइव देखा जा सकता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए क्या करें?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv पर देख सकते हैं। इसके अलावा इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement