Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

रांची टेस्ट, डे1, लंच: टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को दिए तीन झटके

रांची: आस्ट्रेलिया ने टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मैच के पहले दिन गुरुवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया के

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: March 16, 2017 12:21 IST
India's players appeal for the dismissal of Australia's...- India TV Hindi
India's players appeal for the dismissal of Australia's Shaun Marsh

रांची: आस्ट्रेलिया ने टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मैच के पहले दिन गुरुवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ 34 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 6 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 20 रन जोड़ लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का ये 800वां टेस्ट मैच है।

आस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े लेकिन रवींद्र जडेजा ने वॉर्नर को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने वॉर्नर (19) को आउट किया। वॉर्नर के आउट होने के बाद मैट रेनशॉ (44) ने शॉन मार्श (2) के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े ही थे कि उमेश यादव ने रेनशॉ को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर आस्ट्रेलिया टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया। 

रेनशॉ के आउट होने के बाद मार्श को भी रविचंद्रन अश्विन ने ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और फ़ारवर्ड शॉर्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा दिया। इसके बाद स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब ने भोजनकाल तक कोई और विकेट गंवाए बिना टीम का स्कोर 109 तक पहुंचाया। 

आस्ट्रेलिया के कप्ताव स्मिथ भी टेस्ट क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे करने से केवल 76 रन पीछे हैं। 

भारत के लिए जडेजा, उमेश और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। 

भारत के शानदार गेंदबाज अश्विन एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन के रिकॉर्ड को पार करने से केवल दो विकेट पीछे हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी स्टेन ने 2007-08 सत्र में 12 मैचों में कुल 78 विकेट लिए हैं, वहीं अश्विन ने 2016-17 के सत्र में अब तक खेले गए 12 मैचों में कुल 77 विकेट लिए हैं। 

अश्विन के अलावा एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में भारत के अनिल कुंबले और कपिल देव का नाम भी शामिल है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement