Sunday, April 28, 2024
Advertisement

विराट कोहली के लिए हमारे पास खास रणनीति: जो रूट

 विराट का 2014 में पिछला इंग्लैंड दौरा बेहद ही निराशाजनक रहा था।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 31, 2018 23:08 IST
जो रूट- India TV Hindi
जो रूट

बर्मिंघम: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम के पास भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए खास योजना है। विराट का 2014 में पिछला इंग्लैंड दौरा बेहद ही निराशाजनक रहा था। कोहली ने उस दौरे की 10 पारियों में 13.40 के औसत से महज 134 रन बनाये थे। रूट ने कहा,‘‘हमारे नजरिये से देखें तो हम चाहेंगे कि वह वैसा ही प्रदर्शन करे लेकिन हमें पता है कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है और उसकी क्षमता क्या है। उसने पिछले कुछ सालों में लंबा सफर तय किया है खास कर इस फॉर्मेट में। हमें लगता है कि उसके लिए हमारे पास मजबूत योजना है लेकिन जब आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिलाफ खेलते हैं तो उसके पास इसका जवाब होता है। 

उन्होंने कहा,‘‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि इंग्लैंड के बहुत सारे प्रशंसक उसे खेलते देखना पसंद करते हैं। हमें पता है कि उसने दुनिया भर में खुद को साबित किया है लेकिन हम उसे रोकने की कोशिश करेंगे। दोनों टीमों में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हम पूरी टीम पर दबाव बनाये।’’ 

टीम में स्पिनर आदिल राशिद के चयन पर उठे सवाल पर कप्तान उसके साथ खड़े दिखे। रूट ने कहा,‘‘राशिद की आलोचना से हमें फर्क नहीं पड़ता। वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उम्मीद है कि मैच में भी बेहतर गेंदबाजी करेगा। जाहिर है मैं उसके चयन के पक्ष में था और मुझे लगता है कि वह स्पिन के मामले में आक्रामक विकल्प है। आलोचना की बात करें तो लोगों की अपनी राय हो सकती है लेकिन मुझे लगता है कि यह उसके साथ थोड़ी नाइंसाफी है।’’ 

हरफनमौला मोईन अली की जगह राशिद को तरजीह देने पर उन्होंने कहा,‘‘पिच को देखकर हमने एक स्पिनर को खिलाने का फैसला किया और वह राशिद है। राशिद और मोईन दोनों टीम में विविधता लाते हैं लेकिन भारतीय टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या देखकर हमें लगा कि राशिद काफी आक्रामक विकल्प है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement