Friday, April 19, 2024
Advertisement

भारत में चल रही ICC बैठक में वर्ल्ड कप को लेकर लिया जा सकता है ये बड़ा फैसला

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर के चेयरमैन के तौर पर जारी रहने की संभावना है, यहां तक कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड निर्वतमान चेयरमैन जाइल्स क्लार्क ने भी इस पद में दिलचस्पी दिखायी है। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 23, 2018 15:33 IST
ICC मीटिंग में हिस्सा...- India TV Hindi
ICC मीटिंग में हिस्सा लेते शशांक मनोहर

कोलकाता: भविष्य के विश्व कप टूर्नामेंट में एसोसिएट सदस्यों को शामिल करने की संभावना का मुद्दा आज से यहां शुरू हुई पांच दिवसीय आईसीसी बैठक के दौरान चर्चा का एक अहम विषय होगा। 

बैठक में शिरकत करने वाले अधिकारी ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य के विश्व कप टूर्नामेंट में ज्यादा एसोसिएट सदस्यों को शामिल किया जायेगा। इस अधिकारी ने आईसीसी बैठक के पहले दिन की चर्चा खत्म होने के बाद कहा,‘‘चर्चा होगी कि इसे कैसे किया जाये। आईसीसी को भविष्य के विश्व कप के लिये और एसोसिएट टीमों की जरूरत है और इस बैठक में इसका रास्ता निकलना चाहिए।’’ 

उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर के चेयरमैन के तौर पर जारी रहने की संभावना है, यहां तक कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड निर्वतमान चेयरमैन जाइल्स क्लार्क ने भी इस पद में दिलचस्पी दिखायी है। उन्होंने कहा,‘‘मनोहर भी जारी रखना चाहते हैं, लेकिन समय ही बतायेगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि जाइल्स उनकी जगह लेंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement