Friday, March 29, 2024
Advertisement

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप: कप्तान पृथ्वी शॉ ने क्वॉर्टर फाइनल से पहले टीम के लिए दी बड़ी 'कुर्बानी'

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 19, 2018 12:21 IST
पृथ्वी शॉ- India TV Hindi
पृथ्वी शॉ

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे पृथ्वी शॉ ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों से पहले टीम के लिए बड़ी कुर्बानी दी। टीम इंडिया के कप्तान और शानदार ओपनर शॉ ने पहले दो मैचों में ओपनिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (100 गेंदों में 94) और पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ (39 गेंदों में 57*) रनों की पारी खेली थी। दोनों मैचों में शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की ती। लेकिन इसके बावजूद आखिरी लीग मैच से पहले शॉ ओपनिंग के लिए नहीं उतरे और उन्होंने शुभम गिल, हार्विक देसाई को ओपन का मौका दिया। क्या थी इसकी वजह आइए जानते हैं।

पृथ्वी शॉ की कुर्बानी: दरअसल, टीम इंडिया ने पहले दो मैचों को आसानी से अपने नाम कर लिया था। पहले मैच में पृथ्वी शॉ और उनके साथी मनोज कालरा ने पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े। दोनों ने पहले मैच में लगभग 30 ओवर तक बल्लेबाजी की। इसके बाद दूसरे मैच में भी शॉ और मनोज ने 8 ओवर में ही 10 विकेट से मैच जिता दिया। इस कारण निचले क्रम के बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला।

ये परखा जाना अभी बाकी था कि अगर आने वाले मैचों में शॉ और कालरा जल्दी आउट हो जाते हैं तो क्या निचले क्रम के बल्लेबाज भारत को मजबूत स्कोर या फिर जीत दिला सकते हैं। इसी कारण तीसरे मैच में शॉ ने ओपनिंग में फेरबदल करते हुए देसाई और गिल को मौका दिया और खुद को नीचे रखा। हालांकि शॉ का ये फेरबदल टीम इंडिया के लिए सुपरहिट साबित हुआ और टीम ने मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया। भारतीय टीम ने ये दिखा दिया है कि टीम के सारे खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं और टीं आने वाले मैचों में भी धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement