Saturday, April 20, 2024
Advertisement

आईसीसी अवॉर्ड्स में छाए भारतीय खिलाड़ी, कोहली पर हुई अवॉर्ड्स की बारिश

आईसीसी अवॉर्ड 2017 का ऐलान हो चुका है और इसमें भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा।

Manoj Shukla Written by: Manoj Shukla
Updated on: January 18, 2018 11:37 IST
विराट कोहली और...- India TV Hindi
विराट कोहली और युजवेंद्र चहल

आईसीसी अवॉर्ड 2017 का ऐलान हो चुका है और इसमें भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर, युजवेंद्र चहल को टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया। भारत के इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल गजब का खेल दिखाया औक कई मौकों पर अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इसके अलावा भी आईसीसी ने कई और अवॉर्ड का ऐलान किया। आइए आपको बताते हैं कि आईसीसी का कौन सा अवॉर्ड किस खिलाड़ी को मिला।

आईसीसी सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (विराट कोहली): आईसीसी का सबसे बड़ा सम्मान (आईसीसी सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी) विराट कोहली के सिर सजा। 2017 में आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया का बोलबाला रहा और इस दौरान कोहली ने 77.80 के औसत से 2,203 टेस्ट रन (8 शतक), 82.63 के औसत से 1,818 वनडे रन (6 शतक) और 153 के स्ट्राइक रेट से 299 टी20 रन बनाए। इसी कारण उन्हें ये सबसे बड़ा सम्मान दिया गया।

वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (विराट कोहली): साल 2017 का आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान भारत के कप्तान विराट कोहली को मिला। कोहली ने पिछले साल वनडे क्रकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 76.84 के औसत से रन बनाए। इस दौरान कोहली के बल्ले से 6 शतक भी निकले।​

टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (स्टीवन स्मिथ): आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को। स्मिथ ने साल 2017 में दुनिया के हर बल्लेबाज को पीछे छोड़ते हुए 16 टेस्ट मैचों में 78.12 के औसत से 1,875 रन बनाए। स्मिथ के बल्ले से 8 शतक, 5 अर्धशतक निकले।

टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर: टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मिला। चहल पिछले साल टी20 क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में सबसे आगे रहा। चहल ने साल 2017 में 11 मैचों में 23 विकेट लिए और उनका बेस्ट 6/25 रहा।

इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर (हसन अली): साल 2017 का इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला पाकिस्तान के युवा गेंदबाज हसन अली को। हसन अली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट हासिल किए थे।

एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (राशिद खान): आईसीसी का बेस्ट एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान ने। राशिद ने साल 2017 में अफगानिस्तान की तरफ से 60 विकेट झटके, जो कि किसी भी एसोसिएट टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकट लेने का रिकॉर्ड है।

यही नहीं, राशिद ने वनडे में 43 विकेट लिए और ये भी किसी बी एसोसिएट टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement