Thursday, March 28, 2024
Advertisement

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया की टीम बस पर पत्थर फेंके जाने से निराश एडम जाम्पा ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया की जीत से गुस्साए भारतीय क्रिकेट फैंस ने शर्मनाक हरकत हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम बस पर पत्थर फेंका। भारतीय फैंस की इस हरकत ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निराश हैं बल्कि उनकी सुरक्षा को लेकर भी वो डर गए हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 12, 2017 12:10 IST
Adam Zampa- India TV Hindi
Adam Zampa

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 टी 20 मैचों की सिरीज़ के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त पटलवार करते हुए टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया और सिरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। ऑस्ट्रेलिया की जीत से गुस्साए भारतीय क्रिकेट फैंस ने शर्मनाक हरकत हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम बस पर पत्थर फेंका। भारतीय फैंस की इस हरकत ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निराश हैं बल्कि उनकी सुरक्षा को लेकर भी वो डर गए हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस घटना की आलोचना कर चुकी हैं। इस घटना के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए एडम जाम्पा ने बताया कि ‘हमारे सुरक्षा गार्ड ने बड़ी तेजी से इस बात की जानकारी दी कि ये एक पत्थर था। घटना हिला देने वाली थी। ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय फैंस हमें काफी पसंद करते हैं और इसीलिए यहां सफर करने में हमें कोई मुश्किल नहीं होती। भारतीय फैंस क्रिकेट को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं लेकिन गुवाहाटी में जो कुछ हुआ वो काफी निराशाजनक था।’

एडम जाम्पा ने गुवाहाटी टी 20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट हासिल किए थे। जाम्पा ने एम एस धोनी को स्टंप आउट कराया और केदार जाधव को उन्होंने गुगली पर बोल्ड किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement