Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

India vs England, 2nd Test, Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, 107 के स्कोर पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, एंडरसन ने झटके 5 विकेट

India vs England, 2nd Test, Cricket Score Live Updates: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल धुल गया था।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 10, 2018 23:51 IST
भारत बनाम इंग्लैंड- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम इंग्लैंड

IND 107-all out (35.2 Ovs) भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया 107 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत की तरफ से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट झटके। ​पहले दिन का खेल बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा था। हालांकि दूसरे दिन भी बारिश ने पीछा नहीं छोड़ा। बारिश के चलते तीन बार खेला रोका गया। एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजी इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी के सामने बुरी तरह फ्लॉप रही। इंग्लैंड ने शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। ​

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैड की टीम में दो बदलाव हुए। ओली पोप डेब्यू कर रहे हैं और क्रिस वोक्स की वापसी हुई। वहीं भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। शिखर धवन की जगह चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया गया है। वहीं उमेश यादव की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। 

India vs England, 2nd Test, Day 2 Live Cricket Score Updates (भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट)

23:50 IST: दूसरे दिन का खेल खत्म, 107 के स्कोर पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, एंडरसन ने झटके 5 विकेट। ईशांत शर्मा बने आखिरी शिकार।

23:41 IST: भारत का 9वां विकेट गिरा, आर अश्विन 29 रन बनाकर LBW आउट। ब्रॉन ने लिया विकेट।

23:38 IST: 96 के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा, कुलदीप यादव 0 पर LBW आउट, एंडरसन ने झटका चौथा विकेट

23:32 IST: 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95/7

23:20 IST: अब बल्लेबाजी के लिए हैं कुलदीप यादव। ये कुलदीप का तीसरा टेस्ट मैच है। इससे पहले इन्होंने 2 मैचों में 33 रन बनाए हैं। 

23:17 IST: भारत का सातवां विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर एंडरसन का तीसरा शिकार बने, भारत 84/7

23:10 IST: 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 80/6, रहाणे (18)-अश्विन (12) क्रीज पर

22:52 IST: 62 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर बोल्ड

22:49 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं दिनेश कार्तिक

22:48 IST: इससे पहले ही गेंद पर हार्दिक पंड्या का कैच जोस बटलर ने ही छोड़ा था। लेकिन अगली ही गेंद पर बटलर ने उन्हें पवेलनय भेज दिया। 

22:46 IST: आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी, हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर आउट। 61 के स्कोर पर भारत का पांचवा विकेच गिरा।

22:38 IST: अब बल्लेबाजी के लिए हैं हार्दिक पंड्या

22:35 IST: 49 के स्कोर पर भारत को लगा चौथा झटका, विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट, 21.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/4

22:28 IST: गेंदबाजी में बदलाव, जेम्स एंडरसन की जगह पर सैम करन आए हैं गेंदबाजी के लिए। 

22:25 IST: जेम्स एंडरसन विराट कोहली को अभी भी काफी परेशान कर रहे हैं। कुल मिलाकर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है। 

22:20 IST: स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह क्रिस वोक्स को गेंदबाजी के लिए लाया गया है।

22:10 IST: 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/3, कोहली और रहाणे के बीच 45 गेंदों में 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

22:00 IST: संभलकर खेल रहे हैं रहाणे-कोहली, 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/3

21:40 IST: बारिश के बाद मैच शुरू, क्रीज पर रहाणे-कोहली

21:35 IST: लॉर्ड्स में रुकी बारिश, 9 बजकर 40 मिनट से शुरू होगा खेल। 

21:25 IST: लॉर्ड्स में बारिश जारी, रद्द होनी की तरफ दूसरे दिन का भी खेल

20:22 IST: लॉर्ड्स टेस्ट में बारिश का कहर जारी, टीमों ने लिया टी-ब्रेक

20:20 IST: अगर आप लॉर्ड्स में मौजूद हैं तो बारिश के बीच एमसीसी म्यूजियम जा सकते हैं। फ्री में एमसीसी म्यूजियम में जाकर आप दिग्गज क्रिकेटरों की जर्सी व काफी कुछ देख सकते हैं।

20:14 IST: पहले से तेज हो रही है बारिश। 

19:58 IST: एक बार फिर से बारिश के चलते मैदान को कवर से ढक दिया गया है। खेल शुरू होने में अभी और समय लगेगा। अंपयार्स ने कुछ समय पहले पिच से भी कवर हटवा दिए थे लेकिन अब एक बार फिर से बारिश आ गई है।

19:30 IST: मैदान से कवर हटाए जा चुके हैं। जल्द ही खेल को लेकर खबर आ सकती है।

19:10 IST: बारिश रुकी, कवर हटाए जा रहे हैं, जल्द ही शुरू हो सकता है मैच

18:50 IST: अभी तक बारिश हो रही है। फिलहाल मैच जल्दी शुरू होने में देरी जारी है।

18:30 IST: भारत के लिए पुजारा का विकेट खोना महंगा पड़ सकता है। फिलहाल अभी की कंडीशन्स बैटिंग के लिए बेहद टफ हैं। पुजारा कोहली की गलती के चलते रन आउट हुए हैं। 

18:21 IST: बारिश के कारण खेल एक बार फिर से रोक दिया गया है। मैदान को कवर से ढक दिया गया है।

18:20 IST: लड़खड़ाई भारतीय पारी, तीन खिलाड़ी पवेलियन लौटे, पुजारा 1 रन बनाकर रन आउट

18:15 IST: बादल एक बार फिर से लॉर्ड्स के मैदान पर छा गए हैं। हल्की-हल्की बूंदा-बांदी हो रही है। 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 15/2

18:09 IST: बारिश के बाद शुरू हुआ मैच, कोहली-पुजारा क्रीज पर

18:05 IST: अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है मैच। मैदान से कवर हटा लिए गए हैं।

17:50 IST: बारिश रुकी, 6 बजकर 10 मिनट से शुरू होगा मैच का दूसरा सत्र

17:48 IST: लॉर्ड्स के मौदान पर बारिश रुक गई है। मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं। जल्द ही शरू होगा मैच

17:25 IST: भले ही बारिश हो रही हो लेकिन कुछ खिलाड़ी इंडोर प्रैक्टिस कर रहे हैं। 

17:17 IST: बारिश फिर से शुरू होने के कारण लंच ब्रेक ले लिया गया है। भारत का स्कोर 11/2

17:10 IST: मैच दोबारा शुरू होने ही वाला था कि फिर से बारिश आ गई। अब मैच शुरू होने में काफी समय लग सकता है।

16:40 IST: फिर से शुरू हुई बारिश, मैदान को कवर से ढका गया

16:15 IST: बारिश पहले से तेज हो गई है। मैदान पर अंधेरा छाया हुआ है जिसके चलते फ्लड लाइट्स ऑन की दी गई हैं। 

16:02 IST: बारिश के कारण रुका खेल, भारत का स्कोर 11/2

15:59 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आएं हैं विराट कोहली

15:58 IST: भारत को लगा दूसरा झटका, एंडरसन का दूसरा शिकार बने केएल राहुल। राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए।

15:50 IST: चौथे ओवर में केएल राहुल ने चौके के साथ भारत का खाता खोला। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/1

15:44 IST: तीन ओवर का खेल हो चुका है लेकिन भारतीय बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना पाए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल रही है।

15:34 IST: अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं चेतेश्वर पुजारा, एंडरसन ने पहले ओवर विकेट लेने के साथ-साथ मेडन कराया

15:33 IST: पहले ही ओवर में गिरा भारत को विकेट, एंडरसन ने विजय को किया बोल्ड, जेम्स एंडरसन ने पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर मुरली विजय क्लीन बोल्ड कर दिया। 

15:30 IST: बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया, केएल राहुल-मुरली विजय ओपनिंग के लिए, इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने गेंदबाजी की शुरुआत की

15:07 IST: भारत (प्लेइंग इलेवन): मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (कीपर), हार्डिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, ईशांत शर्मा।

15:07 IST: इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): एलिस्टर कुक, केटन जेनिंग्स, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (कीपर), जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम करन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

15:06 IST: ​इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैड की टीम में दो बदलाव हुए हैं। ओली पोप डेब्यू करेंगे और क्रिस वोक्स को भी शामिल किया गया है।

15:05 IST: भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। शिखर धवन की जगह चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया गया है। वहीं उमेश यादव की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

15:03 IST: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

14:56 IST: थोड़ी देर में टॉस होने वाला है

14:52 IST: मैच से पहले विराट कोहली भी फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए

14:51 IST: पिच रिपोर्ट: पिच सूखी हुई है और बारिश का असर पिच पर पड़ा नहीं है। पहले बल्लेबाजी का सुझाव दिया गया है और माना जा रहा है कि पहले बल्लेबाजी वाली टीम बाद में खेलने वाली टीम पर दबाव डाल सकती है 

14:44 IST: मैदान को संवारने का काम जारी है

14:36 IST: मैच से पहले जेम्स एंडरसन फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए

14:12 IST: फैंस के लिए अच्छी खबर है, लंदन में मौसम फिलहाल साफ है

14:09 IST: पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था और बिना कोई गेंद फेंके खेल को रद्द करना पड़ा था

14:02 IST: पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी​

आपको बता दें कि पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था और बिना कोई गेंद फेंके खेल को रद्द करना पड़ गया था। हालांकि दूसरे दिन मौसम साफ बताया जा रहा है और माना जा रहा है कि पूरा खेल हो सकता है। आपको बता दें कि लॉर्ड्स में साल 2001 के बाद ये पहला मौका है जब किसी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा हो। हालांकि अब माना जा रहा है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है और ऐसा इसलिए है क्योंकि आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं और इससे तेज गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।

हालांकि क्रिकेट के खेल में आंकड़े सिर्फ रोमांच और मनोबल बढ़ाने के लिए होते हैं क्योंकि इस खेल में जीत उसी टीम को मिलती है जो उस दिन अच्छा खेले। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में तो आपको पांचों दिन अपना बेस्ट देना होता है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच एक बार फिर से जंग देखने को मिल सकती है। पहले मैच में दोनों का मुकाबला लगभग बराबरी का रहा था। क्योंकि एंडरसन कोहली को आउट नहीं कर सके थे और कोहली उनकी गेंदों पर ज्यादा रन नहीं बना सके थे।इसके अलावा एंडरसन के पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका है। एंडरसन अगर मैच में 6 विकेट ले लेते हैं तो वो किसी एक मैदान पर  100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। एंडरसन के अलावा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन इस कारनामे को अंजाम देने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।

बर्मिंघम में पहले टेस्ट में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम गुरुवार से शुरू हो रहे लॉर्ड्स टेस्ट में जबरदस्त वापसी करना चाहेगी। इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत इस मैच में जख्मी शेर की तरह वार करने के इरादे से उतरेगा। कोहली एंड कंपनी इसका माद्दा भी रखती है और इसलिए इंग्लैंड की टीम भी किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहेगी। पिछले मैच में दोनों टीमों के ज्यादातर बल्लेबाज नाकाम रहे थे और गेंदबाजों ने टीम का भार अपने कंधों पर उठाया था। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने ही बल्ले से कमाल दिखाया था। (पूरा प्रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement