Saturday, April 20, 2024
Advertisement

इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने दिया कोहली के खिलाफ बड़ा बयान, कहा- ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं लगा पाएंगे एक भी शतक

भारतीय टीम को नवंबर से शुरू होने वाले दो महीने के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार टेस्ट मैचों के अलावा तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन वनडे मैच भी खेलने हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: July 11, 2018 15:37 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दावा किया है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी शतक नहीं बना पाएंगे। भारतीय टीम को नवंबर से शुरू होने वाले दो महीने के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चार टेस्ट मैचों के अलावा तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन वनडे मैच भी खेलने हैं।

भारतीय रन मशीन कोहली का टेस्ट में 53 से अधिक का औसत है। 

कमिंस ने कहा, "मेरी साहसिक और बेबाक भविष्यवाणी है, मैं कहूंगा कि मुझे लगता है कि कोहली शतक नहीं लगा पाएंगे और हम उन्हें यहां हराएंगे।" 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने कहा, "मैं चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया कोहली पर दबाव डाले और देखे कि वह इससे कैसे निपटते हैं। यह एक अच्छी, कड़ी, मुश्किल सीरीज होगी। कोहली का रवैया थोड़ा आक्रामक है। पिछली बार जब वह यहां थे, यह दिखा था कि वह पीछे हटने वाले नहीं हैं।" 

आगामी दौरा 1947 के बाद से भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया का छठा दौरा होगा। भारत ने अब तक एक बार भी यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement