Friday, March 29, 2024
Advertisement

डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए अहमद शहजाद अस्थायी रूप से निलंबित

पीसीबी ने कहा कि शहजाद को 18 जुलाई तक अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने को कहा गया है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: July 12, 2018 23:09 IST
अहमद शहजाद- India TV Hindi
अहमद शहजाद

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने डोप टेस्ट में फेल होने के बाद सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। पीसीबी ने कहा कि शहजाद को 18 जुलाई तक अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने को कहा गया है। इसके अलावा उन्हें अपना बी नमूना जांच कराने की भी अनुमति दी है। शहजाद अगर बी नमूने का जांच कराते हैं तो उन्हें 27 जुलाई तक अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना होगा। 

बोर्ड ने मंगलवार को शहजाद पर आरोप तय किए थे। वह अब किसी भी अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड या उसके संबद्ध सदस्यों द्वारा आयोजित मैचों में नहीं खेल सकते हैं।

26 साल के शहजाद जून में स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान की टी-20 टीम का हिस्सा थे। पीसीबी ने स्वतंत्र समीक्ष बोर्ड की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के बाद उन्हें दोषी पाया है। शहजाद एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान किए गए डोप टेस्ट में पॉजिटीव पाए गए थे। 

पीसीबी ने पिछले महीने बिना किसी खिलाड़ी का नाम लिए, पुष्टि की थी कि एक क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल हो गया है। बोर्ड ने था कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नियमानुसार, जब तक सरकार की एंटी-डोपिंग एजेंसी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक उस खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया जा सकता। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement